home page

Haryana के इन जिलों में नई रेलवे लाइन के लिए लोगों ने उठाई मांग, सरकार ने मान ली ये बात, इस दिन से शुरू होगा निर्माण कार्य

Haryana New Railway Line : हरियाणा में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार रेलवे लाइनों का छाल बिछा रही है। हाल ही में राज्य में कई नई रेलवे लाइन को सरकार ने मंजूरी दी है। इसी बीच हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लोगों द्वारा नई रेलवे लाइन बनाने की मांग उठाई जा रही है। कैथल वासियों ने भी सरकार से आग्रह किया है कि कैथल को पटियाला के साथ कनेक्ट करने के लिए यहां एक रेलवे लाइन की जरूरत है। वहीं यमुनानगर और कुरूक्षेत्र के बीच भी नई रेलवे लाइन की मांग उठाई जा रही है। इसके अलावा, फतेहाबाद को रेलवे नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए बार बार मांग को दोहराया जा रहा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Haryana के इन जिलों में नई रेलवे लाइन के लिए लोगों ने उठाई मांग, सरकार ने मान ली ये बात, इस दिन से शुरू होगा निर्माण कार्य 

HR Breaking News - (Haryana New Railway Line)। रेलवे नेटवर्क के मामले में हरियाणा देश के 12 सबसे मजबूत राज्यों में गिना जाता है। इस लिस्ट में राज्य को टॉप पर ले जाने के लिए सरकार लगातार रेलवे से जुड़े कई बड़े प्रोजक्ट पर काम कर रही है। हरियाणा के विकास को नई दिशा देने के लिए सरकार ने दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित हरियाणा के जिले में नई रेलवे लाइन (New Railway Line News) बिछाने की घोषणा की है। सरकार के इस अहम कदम से राज्य के कई जिलों की किस्मत चमक जाएगी। यहां पर नई रेलवे लाइन बनने से किसानों को भी आर्थिक लाभ होगा और कई छोटे और बड़े शहर एक साथ जुड़ेंगे। 

55 साल से उठाई जा रही मांग - 

हरियाणा (Haryana News) में नूंह जिले को मेवात के नाम से जाना जाता है। साल 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर एक नया जिला बना था। अब तक यह जिला रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ा था, जिससे लोगों को यात्रा और रोजगार से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जिले में नई रेलवे लाइन के लिए सन् 1971 में गुरूग्राम के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने संसद में पहली बार मांग रखी थी। 

इसके बाद भी कई बार सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव दोहराया गया। हाल ही में भिवानी–महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी जिले में नई रेलवे लाइन की मांग उठाई। अंततः  अब केन्द्र सरकार ने पिछले बजट में नूंह जिले में नई रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। बीते 55 सालों से यह मांग उठाई जा रही थी जिसपर अब सरकार ने अपना फैसला दे दिया है। 


लोगों ने उठाई मांग


अब हरियाणा के अलग अलग जिलों व क्षेत्रों से लोगों की ओर से रेलवे लाइन को लेकर मांग उठाई जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी बात लिख रहे हैं। हरचंद नाम के यूजर ने मुख्यमंत्री से कैथल वासियों के लिए कैथल पटियाला रेलवे लाइन की मांग रखी है। उनका कहना है कि यह 60 साल पुरानी मांग है। इस मांग को जल्द पूरा करने की मांग की गई है। 


इसी प्रकार Rameshwar नामक यूजर ने असंध के वासियों की भी मांग रखी है। यह रेलवे लाइन एक यूजर ने वाया सफीदों असंध to करनाल होने की बात कही है। हरिश नामक यूजर ने यमुनानगर से कुरुक्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग रखी है। वहीं, मंजीत नाम के यूजर ने यमुनानगर से करनाल और चंडीगढ़ से यमुनानगर रेलवे लाइन पर सवाल किया है और राजनीतिक वायदों पर सवाल उठाया है। मोहिंदर नामक यूजर ने फेतहाबाद के लिए रेलवे लाइन मांगी है। फतेहाबाद जिले के Risal Dhaka भी फतेहाबाद को रेलवे लाइन (New Railway Line) के साथ जोड़ने की मांग कर रहे हैं। 


नई रेलवे लाइन के लिए 2500 करोड़ रुपये जारी - 


अब जल्द ही हरियाणा (Haryana New Railway Line) का नूंह जिला रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। केंद्र सरकार ने दिल्ली–सोहना–नूंह–फिरोजपुर झिरका–अलवर तक नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि नई रेलवे लाइन की कुल लंबाई 104 किलोमीटर होगी। इस रेलवे लाइन पर 7 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। यह रेलवे लाइन हरियाणा के साथ राजस्थान को भी कनेक्ट करेगी। जिससे दोनों राज्यों के विकास को रफ्तार मिलेगी। इस रेलवे प्रोजेक्ट (Railway Project) के लिए सरकार ने 2,500 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

अगले तीन साल में चालू हो जाएगी रेलवे लाइन - 


रेल मंत्रालय ने जारी दी है कि नई रेलवे लाइन (New Railway Line Update) के जल्द से जल्द निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है। रेलवे लाइन की DPR तैयार की जाएगी। इसके बाद सबसे पहले गांव की जमीन को चिन्हित की जाएगी, फिर किसानों को मुआवजा देकर उनसे जमीन खरीद जाएगी। इसके बाद रेलवे लाइन (Railway Line in haryana)  का निर्माण कार्य शुरू होगा। मंत्रालय के मुताबिक इस रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तीन सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है अनुमान है कि साल  2028 में यह रेलवे लाइन चालू हो जाएगी। 

नई रेलवे के बनने से होगा यह फायदा - 


नई रेल लाइन (New Railway Line Haryana) बनने से स्थानीय व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी। यह परियोजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत शुरू की गई है, जिसमें देश के 115 अति पिछड़े जिलों का भी विकास होगा। नूंह भी इन्हीं जिलों में शामिल है। नई रेलवे लाइन के बनने से लोगों का सफर पहले से आसान और तेज हो जाएगा। 


दिल्ली से जुड़ेगा नूंह जिला - 

नई रेल लाइन (New Railway Line) के बने से दिल्ली से अलवर के बीच सोहना, नूंह और फिरोजपुर झिरका के रास्ते सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। हरियाणा का नूंह जिला दिल्ली के साथ कनेक्ट हो जाएगा। इससे सफर आसान हो जाएगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वहीं हरियाणा राज्य की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।