DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, मिलेगा 6 महीने का एरियर
DA Hike Update : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट आया है। जिसके तहत ये कहा गया है कि अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी...
HR Breaking News, Digital Desk- 7th Pay Commission, DA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को अच्छी खबरें मिल रही हैं. अब मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों (MP DA Hike) को जबरदस्त खबर मिली है. राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से ऐलान किया गया है कि राज्य में सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता (42% dearness allowance) मिलेगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस साल जनवरी से चार प्रतिशत बढ़ा कर 42 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा.
चौहान ने कहा, ‘‘.... पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे. हमने आज फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर तीन समान किस्तों में दिया जाएगा.’
मिलेंगे और भी कई फायदे-
चौहान ने कहा कि वे सभी कर्मचारी, जो छठा वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा. हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से करीब साढ़े सात लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए क्या है अपडेट?
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) का नया नंबर इसी महीने आने वाला है. इससे फाइनल हो जाएगा कि अगली छमाही में उन्हें कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब 1 जुलाई 2023 से मिलने वाले DA का AICPI इंडेक्स नंबर 31 जुलाई को आएगा. ये महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए फाइनल नंबर होगा. अभी तक इस छमाही के लिए जो आंकड़े आए हैं, उससे साफ लग रहा है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इससे उनका भत्ता 46 प्रतिशत हो सकता है.