DA Hike July 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत, मिलेंगे 10260 रुपये

DA Hike July 2025 : अगर आप कर्मचारी है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत होगा। जिसके तहत कर्मचारियों को 10260 रुपये मिलेंगे... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike 2025) केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों को साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में संशोधित करती है। यह संशोधन AICPI इंडेक्स के पिछले छह महीने के आंकड़ों पर निर्भर करता है। ये आंकड़े हर महीने की 30 या 31 तारीख को जारी किए जाते हैं।

 

जनवरी 2025 से केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों (pensioners) का दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया है, जिसके बाद दर 55 फीसदी पहुंच गई है। अब अगला डीए जुलाई 2025 से बढ़ाया जाना है, जो कि श्रम मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी से जून के CPI-IW सूचकांक के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। आइए जानते है अब तक की अपडेट-

जुलाई 2025 में 3% बढेगा DA?

- जुलाई 2025 में महंगाई भत्ता (DA) श्रम मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी से जून के CPI-IW आंकड़ों पर निर्भर करेगा। जनवरी, फरवरी और मार्च के आंकड़े आ चुके हैं। जनवरी 2025 में AICPI INDEX 143.2 था, जो फरवरी में 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ गया। मार्च में यह 2 अंक बढ़कर 143.0 पर पहुंचा, जिससे DA स्कोर 57.06% हो गया है। अप्रैल, मई और जून के आंकड़े आने के बाद ही जुलाई 2025 से बढ़ने वाले DA की अंतिम दर तय होगी।

- अगर अगले 3 महीनों में AICPI अंक में उछाल आता है और डीए स्कोर 58% से पार पहुंचता है तो 3% की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन अगर अंक में गिरावट आई तो जनवरी की तरह 2% तक डीए में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

- इसके बाद जुलाई 2025 में डीए 55% से बढ़कर 57 या फिर 58% पहुंचने का अनुमान है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। उदाहरण के लिए यद‍ि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो 57 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर यह 10,260 रुपये और 58% डीए (DA Hike) पर यह 10,440 रुपये मिलेंगे।

कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता?

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]

यह फॉर्मूला उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा जिन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन मिलता है। डीए%= (392.83-261.42)/261.42×100 = 50.26

पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 392.83 है। फॉर्मूले के मुताबिक, डीए मूल वेतन का 50.28 प्रतिशत आ रहा है। इसलिए, केंद्र सरकार (central government) महंगाई भत्ते को 50% तक बढ़ा सकती है।