DA Hike Update : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी फाइनल, सरकारी कर्मचारियों को इस महीने से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी फाइनल हो गई है.... कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों को इस महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (DA hike July 2025) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार जल्द ही उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। इस बढ़ोतरी से, 18,000 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारियों को प्रति माह लगभग 720 रुपये अधिक मिलेंगे। उच्च वेतन पाने वाले कर्मचारियों को हजारों में सीधा लाभ होगा।

साल में दो बार बढ़ाया जाता है DA-

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) साल में दो बार बढ़ाती है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से प्रभावी होती है, जिसकी घोषणा मार्च में की जाती है। दूसरी बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होती है, जिसका ऐलान आमतौर पर सितंबर में होता है। इस बार, यह उम्मीद की जा रही है कि 1 जुलाई 2025 से बढ़ा हुआ DA मिल सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी लंबित है, केंद्र सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत कर सकती है।

एक करोड़ कर्मचारियों को लाभ-

DA बढ़ाने का फैसला AICPI इंडेक्स पर आधारित होता है, जिसे श्रम मंत्रालय (Ministry of Labor) हर महीने जारी करता है। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इंडेक्स में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे चार प्रतिशत बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद कुल महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा।

अगर ऐसा होता है, तो सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक, नया वेतन ढांचा लागू करने पर भी विचार हो सकता है। इससे करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी (central employees) और पेंशनभोगियों (pensioners) को लाभ मिलने की उम्मीद है। महंगाई दर बढ़ने के चलते ये कदम कर्मचारियों की जेब को थोड़ी राहत देगा।

आठवां वेतन भी हो सकता है लागू-

सरकार ने 21 जुलाई को आठवें वेतन आयोग पर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने बताया कि आयोग का गठन जल्द होगा, पर अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। इसका अर्थ है कि आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है।

आयोग के लिए शर्तें तय करने की प्रक्रिया चल रही है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इससे 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स (pensioners) को फायदा होगा। सैलरी में 25-30 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।