DA revision : 1 करोड़ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता होगा रिवाइज, इस बार इतनी होगी बढ़ौतरी

DA Updates : सरकारी कर्मचारियों के लिए आज की खबर बड़ी ही काम की है। इन दिनों सरकारी कर्मचारी तथा पेंशनर्स अपने महंगाई भत्ते में अगले रिवीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक करोड़ कर्मचारियों के DA को रिवाइज किया जाएगा। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बार DA रिवीजन में कितनी होगी बढ़ोतरी।
 

HR Breaking News : (DA Hike News) सरकारी कर्मचारी इन दिनों महंगाई भत्ते में अगले रिवीजन का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों की तरफ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनवरी 2026 में महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा। सरकार की तरफ से जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था, फिर एक करोड़ कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रिवाइज (Revise the dearness allowance) किया जाएगा। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी।


श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) 148.2 पर रहा। बताया जा रहा है कि यह इंडेक्स सीधे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA की गणना में इस्तेमाल होता है।

 


महंगाई भत्ता में रिवीजन की उम्मीद 


जुलाई 2025 में केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के DA में 4% का इजाफा किया गया था। अब फिर कर्मचारी जनवरी 2026 में महंगाई भत्ते में रिवीजन होने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी संघों का मानना है कि अगर दिसंबर 2025 का AICPI-IW नवंबर के स्तर के करीब या उससे ज्यादा रहता है, तो DA में 3 से 5% तक का इजाफा हो सकता है।

 
ऑल इंडिया NPS एंप्लॉयीज फेडरेशन (AINPSEF) के प्रेसिडेंट मनजीत सिंह पटेल का कहना है कि दिसंबर इंडेक्स 147 रहने पर महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा है, जबकि इंडेक्स नवंबर जैसा 148.2 रहा तो बढ़ोतरी 5% तक भी जा सकती है। अगर इस अंदाजे के हिसाब से इजाफा हो सकता है तो वह 58% से बढ़कर 61-63% तक हो सकता है।

 


आधिकारिक तौर पर घोषणा  


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike Updates) को लेकर अभी तक कोई ऑफिशीयल घोषणा नही की गई है। नियम के अनुसार, इस महीनें यानि जनवरी 2026 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते की आधिकारिक तौर पर घोषणा (DA Updates) दिसंबर 2025 का CPI डेटा को देखकर की जाती है। इसके बाद सरकार की तरफ से मार्च-अप्रैल 2026 के दौरान नया DA जारी किया जा सकता है। अब तक ये सभी उम्मीदें कर्मचारी संघों और विशेषज्ञों द्वारा साझा किए जा रहे हैं।


आने वाले समय को लेकर योजना और वेतन आयोग


जैस की आप लोग जानते है कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो गया है लेकिन 1 जनवरी 2026 से कर्मचारियों की सैलरी (Employees' salaries) में कोई बदलाव नही आया है। 8वें वेतन आयोग को लेकर भी कर्मचारियों के बीच चर्चा चलती रहती है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को 2025 में गठित किया गया और यह 18 महीने बाद फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश करेगा। 


फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) लागू होने के बाद महंगाई भत्ता मूल वेतन में मर्ज हो जाएगा, जिससे DA की गणना शून्य से शुरू होगी। इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की आय को महंगाई से बचाने के लिए DA में संभावित बढ़ोतरी पर सभी की नजरें दिसंबर के CPI डेटा पर अटकी हैं।