home page

Gold Silver Price : चांदी ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 59,100 रुपये की आई तेजी, सोना भी नई ऊंचाई पर

Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमत लगातार हाई लेवल के आंकड़े को पार करती हुई जा रही है। चांदी की कीमतों की रफ्तार धीमी होने का नाम तक नहीं ले रही है। चांदी की कीमतों ने आज फिर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है वहीं, सोने के भाव भी नई-नई ऊंचाईयों को टच कर रहे है। चलिए खबर के माध्यम से जानते है सोने और चांदी की कीमतों को लेकर जारी हुए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 | 
Gold Silver Price : चांदी ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 59,100 रुपये की आई तेजी, सोना भी नई ऊंचाई पर

HR Breaking News : (Gold Silver Latest News) वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दोनों कीमती धातुओं के भाव रोजाना हाई लेवल के आंकड़े को टच करते हुए जा रहे हैं। सोने और चांदी के बढ़ रहे इन भावों को देख आम आदमी इनकी खरीदारी करने के मामले में पैर पीछे कर रहा है। चांदी की कीमतों ने आज फिर एक नया रिकॉर्ड (Silver High Level) बना दिया है। राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में आज सुबह चांदी लगातार सातवें सत्र में चढ़ी। चांदी की रेट में इस नए सत्र के बाद 10000 रूपये का उछाल देखा गया है।


आज चांदी के भाव (Today Silver Rates) 3 लाख रूपये प्रति किलोग्राम के नजदीक पहुंच गए हैं। बात की जाए सोने के नए दामों की तो वह भी आज 1900 रुपए की चमक के साथ 1.48 लाख रुपए प्रति ग्राम के नए सिरे पर पहुंच गए हैं।

 

 

चांदी का बंद भाव


आज चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल (Silver Price Hike) देखा गया है जिसके पीछे का कारण देश और दुनिया भर में इन कीमती धातुओं की बढ़ती मांग बताई जा रही है। सोमवार को चांदी का कारोबार 3,02,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ, जो पहली बार है जब चांदी का बंद भाव (Today Silver closing price) 3 लाख रुपये से उपर गया है। शुक्रवार को चांदी 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।   


चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी (Silver Price) आई है, जो निवेशकों की मजबूत डिमांड और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मार्च में सप्‍लाई वाली चांदी का वायदा भाव 16,438 रुपये यानी तकरीबन 6 % की हैव्वी तेजी के साथ 3,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया हैं।  


सराफा बाजार में भी सोने के भाव (Gold Rate) जड़ पकड़े रहे। सोना भी अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर जा बैठा है। सोना 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्‍स सहित) के रेट पर पहुंच गया है। सोने के भाव शुक्रवार के 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 1,900 रुपये ज्यादा है।


सलाहकारों का क्या कहना...


कीमती धातुओं की बढ़ रही कीमतों को देख सलाहकारों की तरफ से भी अपनी राय (Silver Experts) रखी गई है। कीमती धातुओं की डिमांड आए दिन बढ़ती जा रही है। दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितताएं भी बनी हुई है। ऐसे में निवेशकों के लिए ये दोनों धातु एक सेफ जोन बनी हुई है। सोने और चांदी के भाव में तेजी (Gold or silver price) की बनती वजहें निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है, क्योंकि वे अपनी पूंजी को सेफ रखना चाहते हैं।


सलाहकारों की तरफ से कहा गया है कि इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को और अधिक स्पोर्ट दिया है। फिलहाल चांदी के भाव निवेशकों को सोने के मुताबिक ज्यादा रिटर्न दे रहे है।  


कमोडिटी एंड करेंसी के विश्लेषक आमिर मकदा की तरफ से कहा गया है कि 2025 में चांदी की स्पीड़ काफी ज्यादा थी लेकिन अब 2026 में भी रफ्तार को बरकरार रखते हुए चांदी ने 30 फीसदी का ‘रिटर्न’ दिया है। चांदी के आज के भाव को एक समय में अकल्पनीय माना जाता था।