Delhi Expressway : दिल्ली से गुरुग्राम का सफर 20 मिनट में होगा पूरा, इन लोगों को मिलेगा फायदा
New Expressway : दिल्ली एनसीआर वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, अब दिल्ली में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अब नया एक्सप्रेसवे बनया जाएगा। सरकार ने दिल्ली और गुरूग्राम के बीच केक्टिविटी को बेहतर करने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से गुरूग्राम का सफर आसान हो जाएगा।
HR Breaking News (Delhi New Expressway)। देश की राजधानी की विकास गति को तेज करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करीब 11,000 करोड़ रुपये की से बने तहत द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का उद्घाटन कर दिया है।
द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे (expressway update) का 19 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में जिसका उद्घाटन पिछले साल ही कर दिया गया था। बता दें कि बचे हुए 10 किलोमीटर के सेक्शन का भी उद्घाटन हो गया है।
5,360 करोड़ की लागत से तैयार होगा नया एक्सप्रेसवे -
10 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाने के लिए लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। दिल्ली खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइनों, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन (railway station) और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले गुरुग्राम में इस एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था।
2 लाख मीट्रिक टन स्टील का होगा उपयोग -
इस परियोजना के निर्माण में लगभग 2 लाख मीट्रिक टन स्टील का उपायोग किया जाएगा। जो एफिल टॉवर में इस्तेमाल किए गए स्टील से 30 गुना अधिक है। वहीं, इसमें 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट कंक्रीट का प्रयोग हुआ है, जो बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के निर्माण में लगे सीमेंट की तुलना में 6 गुना ज्यादा है।
भारत की सबसे लंबी शहरी सुरंग
भारत की पहली 8 लंबी शहरी सुरंग (shallow tunnel) भी इसी परियोजना का हिस्सा है, जो आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से यशोभूमि और गुरुग्राम को जोड़ती है। इसके अलावा, 2.3 किलोमीटर लंबी एक और सुरंग महिपालपुर से आईजीआई टर्मिनल-3 (IGI Terminal-3) तक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
दिल्ली से गुरूग्राम का सफर 20 मिनट में होगा पूरा -
दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा को आसान करने और 1 घंटे से घटाकर सिर्फ 20 मिनट करने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) करीब 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। रोजाना दिल्ली-गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों के लिए यह एक्सप्रेसवे किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों लोगों का सफर काफी आसान बना दिया है। इस हाईटेक एक्सप्रेसवे के शुरू होने से मानेसर से आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) की दूरी सिर्फ 20 मिनट में और मानेसर से सिंघू बॉर्डर की दूरी महज 45 मिनट में तय की जा सकेगी।