home page

UP में 82 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 1 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे, जानिये इसमें क्या होगा खास

UP Expressway : यूपी में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एक और गुड न्यूज है। प्रदेश में अब सबसे महंगा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि यूपी में 82 करोड़ रुपये की लागत से 1 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91 किलोमीटर रहेगी। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं इसमें क्या खास होगा। 

 | 
UP में 82 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 1 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे, जानिये इसमें क्या होगा खास 

HR Breaking News - (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। सरकार के इन प्रयासो अब प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। यूपी की विकास गति को तेज करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब यूपी वालों के लिए गुड न्यूज है। अब यूपी में दो बड़े एक्सप्रेसवे को एक साथ जोड़ने के लिए सरकार नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) बनाने जा रही है। यह यूपी का सबस महंगा एक्सप्रेसवे होगा। 


यूपी में बनेगा सबसे महंगा एक्सप्रेसवे - 


उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। इस संबंध में कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक लिक एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद हेतु प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Green Field Link Expressway) का निर्माण इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन पद्धति पर 6 लेन बनाया जाएगा। अनुमान है कि भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन बनाया जा रहा है। 

बता दें कि यह एक्सप्रेसवे राज्य के सबसे महंगे रोड इंफ्रा में से एक होगा। इससे पहले 91 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 7300 करोड़ रुपये का खर्च किये गए थे। यह काम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पर हुआ था यानी हर 1 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बनाने में लगभग 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अब फर्रूखाबाद के लिए इस एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव से यह रिकॉर्ड भी टूट गया है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 1 किलोमीटर के लिए करीब 82 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान हैं। इस लिंक एक्सप्रेसवे से फर्रूखाबाद जिले को सीधा लाभ मिलेगा।


प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, कुदरैल (इटावा) से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway), सयाइजपुर (हरदोई) पर जाकर खत्म होगा। एक्सप्रेसवे की प्रस्तावित लम्बाई 90.838 किलोमीटर है। इसका निर्माण करने में लगभग 7488.74 करोड़ रुपये आएगी।


एक्सप्रेसवे बनाने के लिए केंद्र सरकार नहीं देगी पैसे - 

जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) का निर्माण करने में केन्द्र सरकार पैसा नहीं देगी। इसका मतलब है कि इसमें केंद्र सरकार की कोई भागेदारी नहीं होगी। EPC पद्धति पर निविदा के माध्यम से निर्माणकर्ता संस्था का चयन की प्रक्रिया करते हुए निर्माण कार्य हेतु 548 दिवस एवं निर्माण कार्य समाप्ति के उपरान्त 5 सालों तक अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के उपरान्त संचालित हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस दे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलकर समाप्त होती है. गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ से प्रयागराज) निर्माणाधीन है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मिलान बिन्दु कुदरैल (District-Etawah) से गंगा एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिक एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे एक प्रकार से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) तक उत्तर दक्षिण दिशा में विस्तारित करेगा। साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे 3 एक्सप्रेसवे को आपस में लिंक कर एक्सप्रेसवे की ग्रिड बनेगी।