Delhi Markets : दिल्ली की इस मार्केट में कौड़ियों के दाम में मिलती हैं ये चीजें, 24 घंटे रहती है खूब भीड़

शॉपिंग के मामले में अगर आप भी कुछ सस्ती या फ्री की चीजों की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए लाएं हैं दिल्ली का एक ऐसा बाजार, जहां आपको महंगी चीज भी सस्ते में आसानी से मिल जाएगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं दिल्ली की इस फेमस मार्केट के बारे में।

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : बजट 2023 पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं, क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा ये अमीर से अमीर और गरीब से गरीब, हर कोई जानना चाहता था। अगर महंगे की बात करें तो इसमें सिगरेट, छाता, सोना चांदी के सामान जैसी चीजें महंगी हो गई हैं। वहीं सस्ते सामानों को देख, शायद आपका दिल खुश हो सकता है, इसमें टीवी, मोबाइल फोन, खिलौने, कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, डायमंड ज्वेलरी जैसी चीजें सस्ती हो चुकी हैं।


लेकिन सस्ता कितना भी कुछ हो जाए, हमारा दिल तो फ्री की चीजों और सस्ती से सस्ती चीजों पर ही अटकता है। शॉपिंग के मामले में अगर आप भी कुछ सस्ती या फ्री की चीजों की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए लाएं हैं दिल्ली का एक ऐसा बाजार, जहां आपको 500 की चीज 50 रुपए में बड़े ही आसानी से मिल सकती है। हम बात कर रहे हैं चोर बाजार की, चलिए जानते हैं इस मार्केट के बारे में।


​कपड़े है सस्ते -​


ज्यादा दाम के चक्कर में हम ब्रांडेड कपड़ों को खरीदने का सपना छोड़ देते हैं। लेकिन शायद ये ख्वाइश आपकी यहां जाकर पूरी हो सकती है, इस बाजार में लुई वीटन, रेमंड्स, ज़ारा, एच एंड एम और फॉरएवर 21 जैसे ब्रांड के कपड़े बड़े ही आराम से मिल जाते हैं। कई शॉप तो ऐसी हैं, जो डिस्काउंट देती हैं, तो कुछ एक के साथ एक कपड़ा फ्री में देने का भी विकल्प रखती हैं। अच्छी बात तो ये है यहां कपड़े कौड़ियों के दाम पर मिलते हैं। बस हां कपड़े खरीदने से पहले उन्हें अच्छे से चेक कर लें।

IND vs NZ : अहमदाबाद में टी20 सीरीज का आखिरी मैच, जनिए किसका होगा टी20 सीरीज पर कब्जा


​कैमरा भी मिलते हैं सस्ते -​


माना अच्छी जगह से चीजें लेने से उसके लंबे समय तक चलने की गारंटी मिलती है। लेकिन ये फायदा आपको चोर बाजार में भी मिल सकता है। जहां आप 50000 का कैमरा एक अच्छी शॉप से खरीदते हैं, वही चोर बाजार में 20 हजार का कैमरा बड़ी ही आसानी से मिल सकता है। इस कीमत को आप दुकानदार से बात करके और भी कम करवा सकते हैं। यहां Nikon, Canon, Fujifilm, Sony और Panasonic जैसी कंपनियों के शानदार कैमरे मिल जाते हैं। ध्यान रहे, खरीदने से पहले उन्हें अच्छे से चेक जरूर कर लें, क्योंकि कई चीजें डिफेटिव भी होती हैं।


​मोबाइल फोन और एसेसरीज -​


सस्ते चाइनीज हैंडसेट से लेकर नए आईफोन तक इस बाजार में वो सब कुछ मिलता है, जिसकी तलाश में हम सभी इधर से उधर स्टोर्स पर भटकते हैं। जानकार हैरानी होगी, यहां आईफोन 5000 रुपए जितनी कीमत पर भी उपलब्ध हैं। और तो और हेडफ़ोन, चार्जर, एसडी कार्ड, पेन ड्राइव और इयरफोन जैसी चीजें भी आपके बजट में आराम से मिल जाएंगी। अगर कोई भी फोन या एसेसरीज खरीद रहे हैं, तो ध्यान रखें उनकी गारंटी के बारे में जरूर पूछ लें, साथ ही एक बार पूरे सामान को अच्छे से देख लें। कभी-कभी सामान अंदर से टूटा हुआ भी होता है।


​चोर बाजार में मिलते हैं बैग्स -​

ये भी जानें : दिल्ली में रात को खुलती हैं ये 6 मार्केट, देखने लायक होता है नजारा


चोर बाजार में केवल कपड़े, फोन या फिर कैमरा ही नहीं मिलते, बल्कि यहां डिजाइनर बैग्स भी काफी बेचे जाते हैं। हैंडबैग हो या शोल्डर बैग हर किसी की कीमत आपके बजट के अनुसार ही है। इस बाजार में केवल एक्सपोर्ट और रिजेक्टेड माल बेचा जाता है, तो ऐसे में अपने पसंदीदा बैग्स को बड़े ही सस्ते में खरीद सकते हैं।


​मार्केट कहां है -​


ये मार्केट जामा मस्जिद के पास मौजूद है, यहां तक मेट्रो से भी पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको वॉयलेट लाइन लेनी पड़ेगी। मेट्रो से उतरकर मार्केट तक पैदल भी जा सकते हैं या फिर ऑटो भी ले सकते हैं।