home page

Delhi Markets : दिल्ली में रात को खुलती हैं ये 6 मार्केट, देखने लायक होता है नजारा

देश की राजधानी दिल्ली न केवल अपने पर्यटन स्‍थलों बल्कि लोकल मार्केट के लिए भी बहुत जाना जाता है। आज हम आपको दिल्ली की 6 नाइट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां रात को भी अच्छा खासा क्राउड देखने को मिल जाएगा। आप यहां से कपड़े, गहने, किराने का सामान, मसाले आदि सभी चीजें कम कीमत में खरीद सकते हैं।

 | 
Delhi Markets : दिल्ली में रात को खुलती हैं ये 6 मार्केट, देखने लायक होता है नजारा

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश की राजधानी दिल्ली का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। यह शहर न केवल अपने पर्यटन स्‍थलों बल्कि लोकल मार्केट के लिए भी बहुत फेमस है। जी हां, यहां शॉपिंग करने के लिए केवल स्थानीय ही नहीं बल्कि दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। आप सोच भी नहीं सकते, लेकिन यहां की तंग गलियों में दिल्ली के मशहूर मार्केट बसे हैं, जहां की नाइट लाइफ को एन्‍जॉय किया जा सकता है। खासतौर से पुरानी दिल्ली ऐसी जगह है जहां मार्केट देर रात तक खुले रहते हैं। अगर आप दिल्‍ली गए होंगे, तो यहां के नाइट बाजारों में जरूर विजिट किया होगा। अगर नहीं गए हैं, तो हम आपको दिल्‍ली के नाइट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। दिल्‍ली जाने पर आपको इन बाजारों में जरूर जाना चाहिए।


​खान मार्केट - Khan Market​


आप दिल्‍ली में हैं और खान मार्केट नहीं देखा, तो क्‍या देखा। यह बाजार इंडिया गेट और लोधी गार्डन के पास स्थित है। इस क्षेत्र का सबसे महंगा बाजार होने के बावजूद भी यह विदेशियों और पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां जाकर आप न केवल कपड़े, ज्‍वेलरी, हैंडीक्राफ्ट की शॉपिंग कर सकते हैं, बल्कि घूमने के साथ ही कई व्यंजनों का स्‍वाद भी ले सकते हैं। यह मार्केट अपने बुक स्‍टोर और कैफे के लिए भी काफी मशहूर है। आधी रात तक यह मार्केट खुला रहता है, इसलिए जब भी आपको रात में घूमने का मन हो, तो खान मार्केट जरूर जाएं।

ये भी जानें : MP के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी, मौसम रहेगा खराब


​मंगल बाजार - Mangal Bazar​


व्‍यस्‍त रूटीन के बाद आपको रात में शॉपिंग करने का समय मिलता है तो मंगल बाजार चले जाएं। लक्ष्‍मी नगर में स्थित मंगल बाजार में आपको कपड़े के स्‍टोर्स, जंक ज्‍वेलरी, फुटवियर तक मिल जाते हैं। दिवाली जैसे त्योहारों पर यह मार्केट आधी रात तक खुला रहता है। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।

​बुद्ध बाजार - Buddha Bazar​


मंडावली में स्थित बुद्ध बाजार नाइटलाइफ का अनुभव करने के लिए अच्‍छा है। यह बाजार दिल्ली के पूर्वी हिस्‍से में स्थित है। यहां कई शॉपिंग स्‍टोर्स पर आपको ट्राइबल कपड़े, हैंडबैग, बोहो आइटम्‍स और जूतों की बहुत अच्‍छी वैरायटी और रेंज मिल जाएगी। यहां पर कई स्पाइसी इंडियन आउटलेट भी हैं, जहां आपको इंडियन से लेकर इटालियन, थाई और चाइनीज फूड का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। यह मार्केट दोपहर 3 बजे से रात 11 से 12 बजे तक खुलता है। ये बाजार उन लोगों के लिए अच्‍छा है, जो वर्किंग हैं।


​वीकली मार्केट - Weekly Market​


दिल्‍ली काफी भीड़ भाड़ वाला शहर है। यहां हर दिन किसी न किसी तरह की हलचल बनी रहती है। यहां सप्‍ताह में हर दिन कोई न कोई बाजार लगता है, जहां लोगाें का अच्‍छा खासा क्राउड होता है। इन साप्ताहिक बाजारों में चीजें सस्‍ती कीमतों पर मिल जाती हैं। खास बात है कि हर बाजार अपनी विशेषता के लिए मशहूर है। सोमवार से लेकर रविवार तक के बाजार में गहने, कपड़े, किराने का सामान, मसाले और इलेकट्रॉनिक का सामान तक सस्‍ती कीमतों पर उपलब्ध होता है।


​पहाड़गंज मार्केट - Paharganj Market ​

ये भी जानें : एक एकड़ में करें इस पौधे की खेती, 8 साल में होंगे 2 करोड़ के मालिक


दिल्‍ली का पहाड़गंज मार्केट बैकपैकर्स के लिए स्‍वर्ग है। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के करीब होने के कारण ज्यादातर लोग इस बाजार को एक्‍सप्‍लोर करने आते हैं। इस मार्केट में आपको रंगीन भारतीय सरोंग, स्‍कार्फ, बोंग ज्‍वेलरी, पैंट, किताबें और अलग-अलग तरह के डिजाइनर हैंडबैग मिल जाते है। यहां पर ये सभी चीजें बहुत सस्‍ती हैं, इसलिए दिल्‍लीवासियों के अलावा पर्यटकों के शॅपिंग के लिहाज से यह मार्केट बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। चूंकि मार्केट सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है, इसलिए आप शॉपिंग के लिए नाइट में भी जा सकते हैं।

​दिल्‍ली हाट - Delhi Haat​


दिल्‍ली हाट दिल्‍ली का बहुत फेमस मार्केट है। यहां स्‍थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी आते हैं। यह एक विचित्र बाजार है, जो अपने अजीबों गरीब एंटीक आइटम्‍स, क्राफ्ट, ज्‍वेलरी, लेदर बैग और एथनिक प्रोडक्‍ट के लिए मशहूर है। अगर आप कला के शौकीन हैं, तो आपको मधुबनी जैसी पेंटिंग खरीदने का मौका भी मिल जाएगा। यहां पर आप रात में भी खुले बाजार में सुरक्षित रूप से घूम सकते हैं और टेस्‍टी स्‍ट्रीट फूड का आनंद भी ले सकते हैं।

News Hub