Delhi Metro :दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब होगा मजबूत, DMRC ने नया हाईटेक कॉरिडोर बनाने का किया फैसला 

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण को लेकर प्रोधिकरण की ओर से तैयारी की जा रही है। अब दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होने वाला है, क्योंकि अब हाल ही में DMRC ने दिल्ली में नया हाईटेक कॉरिडोर (New hi-tech corridor) बनाने का फैसला लिया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली का ये मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। 

 

HR Breaking News (Delhi Metro) दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए DMRC की ओर से एक नया हाईटेक कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। अब नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से राजधानी दिल्ली में अब मेट्रो का नेटवर्क पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगा। अब हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की तैयारी शुरू कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

 

 

आईसीआई पुरस्कार देने का फैसला 


जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई में स्थित इंडियन कंक्रीट इंस्टिट्यूट (Indian Concrete Institute) ने डीएमआरसी को साल 2025 का प्रतिष्ठित आईसीआई पुरस्कार (Prestigious ICI Awards) देने का फैसला लिया गया है। यह अवॉर्ड मौजपुर को मजलिस पार्क से कनेक्ट करने वाले मेट्रो कॉरिडोर को उत्कृष्ट प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना पुरस्कार श्रेणी में दिया जाने वाला है। डीएमआरसी को दिसंबर में हैदराबाद में जो पंचवर्षीय सम्मेलन एसीकॉन होने वाला है, उस दौरान औपचारिक रूप से अवॉर्ड दिया जाएगा।


दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का होगा विस्तार


बता दें कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण (Delhi Metro Phase IV) के विस्तार का जरूरी हिस्सा मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर है और यह वर्तमान में पिंक लाइन का विस्तार है और इसके पूरा होते ही  देश की पहली सर्कुलर रिंग मेट्रो लाइन का निर्माण होगा।


इसका फायदा यह होगा कि इससे दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर के निर्माण से यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में आसानी होगी और साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। यह कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) उत्तर-पूर्व दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाकों को आपस में कनेक्ट करेगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा। 


प्राकृति संपदाओं का सामना करने में होगी आसानी


दरअसल, सबसे पहले तो आप यह जान लें कि ICI पुरस्कार कंक्रीट संरचनाओं में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है। बता दें कि मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर (Maujpur-Majlis Park Corridor) में प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट टैक्निक किया गया है, जो मजबूती, टिकाऊपन और सुरक्षा को पूरी तरह से सुनिश्चित करें।

बता दें कि इस  तकनीक से लंबे स्पैन वाले पुल और ऊंची संरचनाएं का निर्माण किया जाता हैं, जिनसे प्राकृति संपदाओं का सामना करने में आसानी होगी। DMRC की इंजीनियरिंग टीम की ओर से इसके लिए डिजाइन, निर्माण और गुणवत्ता में उच्च मानक बनाए रखने की वजह से यह अवॉर्ड मिला है।

इतने किमी हो जाएगा रेलवे नेटवर्क


DMRC का कहना है कि यह अवॉर्ड (DMRC Award Updates) पूरी टीम की मेहनत का फल है। वैसे तो दिल्ली मेट्रो की ओर से अब तक 390 किलोमीटर से ज्यादा नेटवर्क बना लिए गए हैं और चौथे चरण का काम पूरा होने पर यह 450 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा। अभी इस समय में मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर का कार्य तेजी से चल रहा है। दिल्ली में मेट्रो ने सार्वजनिक परिवहन को तब्दील कर प्रदूषण कम करने में भी अपना योगदान दिया है।