Delhi NCR Highway : दिल्ली एनसीआर को नए हाईवे की सौगात, 10 मिनट में कर पाएंगे पूरी दिल्ली क्रॉस
Delhi NCR New Highway : दिल्ली एनसीआर में अब सफर तो आसान होगा ही, साथ ही लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा। दरअसल, दिल्ली एनसीआर को नए हाईवे (delhi new highway) की सौगात मिली है, इसके बनने के बाद पूरी दिल्ली 10 मिनट में ही क्रॉस हो जाएगी। आइये जानते हैं इस नए हाईवे से जुड़ी पूरी डिटेल-
HR Breaking News - (Delhi NCR News)। दिल्ली एनसीआर में हर दिन वाहनों की भीड़ बढ़ रही है। हर जगह जाम पर जाम लगते हैं। अब लोगों को दिल्ली एनसीआर में नए हाईवे (new highway in delhi) के बनने के बाद इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। इतना ही नहीं, वाहन चालक 10 मिनट में दिल्ली के किसी भी हिस्से से पूरी दिल्ली को पार कर सकेंगे। यह नया हाईवे दिल्ली एनसीआर (delhi NCR highway news) वालों के लिए वरदान साबित होगा।
इतने किलोमीटर लंबा होगा हाईवे-
NHAI ने दिल्ली एनसीआर (new highway in delhi NCR) को जाममुक्त बनाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। फिलहाल दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी बार्डर, बागपत, और मुजफ्फरनगर तक 30 मिनट से ज्यादा समय लगता है, लेकिन नया हाइवे (new highway in delhi) बनने के बाद यह समस्या भी खत्म हो जाएगी और मात्र 10 मिनट में इन जगहों पर पहुंच सकेंगे। यह नया हाईवे दिल्ली से देहरादून (delhi dehradun highway) तक बनाया जाएगा। 212 किलोमीटर लंबा यह हाईवे खेकड़ा, शामली और सहारनपुर को भी कवर करेगा।
इस साल के अंत तक होगा काम पूरा-
पहले चरण में इस दिल्ली देहरादून हाईवे (delhi dehradun highway news) को 32 किलोमीटर में आवागमन के लिए शुरू किया जाएगा। इसका ट्रायल भी किया जा चुका है। संभावना है इस साल के अंत तक इस हाईवे को विस्तार देने का कार्य पूरा हो जाएगा।
सिक्स लेन में चल सकेंगे वाहन-
NHAI का दावा है कि अक्षरधाम से दिल्ली बार्डर तक इस हाइवे को चालू करने पर 10 मिनट का ही समय यह दूरी तय करने में लगेगा। अक्षरधाम (Akshardham) से दिल्ली बार्डर तक 18 किलोमीटर के एरिया में इसे एलिवेटेड व सिक्स लेन बनाया गया है। इस पर वाहन एक साथ सिक्स लेन (six lane highway in delhi) में चल सकेंगे।
पूर्वी दिल्ली की कनेक्टिविटी बढ़ेगी -
दिल्ली देहरादून हाईवे (delhi dehradun highway update news) पर वाहनों का आवागमन शुरू होने से दिल्ली से गाजियाबाद तक सफर भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा लोनी और बागपत (bagpat news) तक जाने वाले वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा। पूर्वी दिल्ली की कनेक्टिविटी भी इस हाईवे के बनने के बाद राजधानी के आंतरिक हिस्सों में बढ़ जाएगी।