Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, सरकार ने कई प्रोजेक्ट किए मंजूर
Delhi NCR : दिल्ली एनसीआर में जाम की बरसों पुरानी समस्या से अब लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट (delhi NCR projects) मंजूर किए हैं। लोगों को जाम से राहत दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार अब एलिवेटेड कोरिडॉर बनाने जा रही है। आइये जानते हैं इससे जुड़ा अहम अपडेट।
HR Breaking News - (Delhi NCR traffic system)। दिल्ली एनसीआर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी अब जाम नहीं लगेगा। जाम से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने नया तरीका निकाल लिया है। इसके लिए दिल्ली में एलिवेटेड कॉरिडोर (Delhi NCR Elevated Corridor) बनाया जाएगा और कई अन्य बड़े प्रोजेक्टों को पूरा कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। प्रशासन इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने में लगा है। इस ऐलिवेटेड कॉरिडॉर के बनने के बाद दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) वासियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
सरकार ने यह प्लान किया तैयार-
दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब यहां के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके लिए कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूर किया गया है। केंद्र व दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने कई परियोजनाओं के तहत दिल्ली-एनसीआर में सड़कें, अंडरपास, फ्लाइओवर और मेट्रो लाइनों (delhi metro line) का विस्तार करने का प्लान तैयार किया है। इन परियोजनों के पूरी होने के बाद लोगों का एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर कम समय में तय हो सकेगा।
इन प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी-
1. मजलिस पार्क से लेकर मौजपुर तक पिंक लाइन मेट्रो (delhi pink line metro) का विस्तार किया जाएगा। इस एरिया में करीब 12 किलोमीटर हिस्सा जुड़ने से पिंक लाइन मेट्रो से रिंग रोड जैसी सुविधा मिलेगी।
2. अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के बाहरी इलाकों में UER-II और गुरुग्राम-जयपुर हाईवे (Gurugram jaipur highway) से गुजरने वाले हैवी वाहनों की संख्या को कम किया जाएगा। इसके लिए अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
3. शिव मूर्ति से वसंत कुंज तक 5 किलोमीटर की सुरंग (delhi tunnel project) बनाई जाएगी। यह सुरंग एनएच‑48, महिपालपुर और वसंत कुंज जैसे प्रमुख इलाकों को कनेक्ट करेगी।
4. अब दिल्ली के नरेला, रोहिणी और बवाना को लिंक मार्गों (link roads in delhi) से जोड़ा जाएगा।
5. AIIMS से लेकर महिपालपुर बाईपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली (south delhi) की कनेक्टिविटी अन्य इलाकों से हो सकेगी।
6. दिल्ली एनसीआर (delhi NCR news) के कई बाहरी व आंतरिक इलाकों में सड़कें बनाई जाएंगी ताकि दिल्ली सहित साथ लगते इलाकों में रहने वाले लोगों को सुगम यातायात (Delhi traffic rules) सुविधा मिल सके।
