Delhi News : अब दिल्ली में केवल 10 लाख में मिलेगा मकान, ऐसे करें अप्लाई

Flats In Delhi : खुद का घर खरीदना कर हर किसी का सपना होता है। खासकर, शहरी इलाकों में लोग घर खरीदना काफी पसंद करते हैं। अब आप दिल्ली में घर खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं। आपको बता दे कि देश की राजधानी में अब आप केवल 10 लाख रुपए में मकान खरीद सकते हैं। चलिए खबर में जानते है की दिल्ली में सस्ता घर खरीदने के लिए कैसे अप्लाई करना होगा।
 

HR Breaking News : (DDA Update) देश की राजधानी दिल्ली में खुद का कर खरीदने का सपना अब आप जल्दी ही पूरा कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की तरफ से मकर संक्रांति के अवसर पर खास स्कीम की शुरुआत कर दी गई है। जिसके तहत अब आप केवल 10 लाख रुपये में अपना घर खरीद सकते है। 


आपको बता दे कि आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA Latest Update) द्वारा अपनी बहु प्रतीक्षित 'प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026' की शुरूआत कर दी गई है। अगर आप भी इस साल दिल्ली में खुद का घर खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। DDA द्वारा शुरू की गई इस स्कीम के तहत दिल्ली में चुनिंदा और विकसित इलाकों में कुल 582 प्रॉपर्टीज़ को ई-ऑक्शन के जरिए बाजार में उतारा गया है।

ये लोग उठा सकेंगे लाभ


दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस योजना (Flats In Delhi) की खास बात यह है कि यह सिर्फ अमीरों के लिए नहीं है, बल्कि हर वर्ग के लोगों को मध्य नजर रखते हुए प्लान की गई है। हाई इनकम ग्रुप (HIG) से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS/Janata) तक के लोग इसका लाभ उठा सकते है। लोकेशन, कैटेगरी और बजट—तीनों स्तर पर विकल्पों की भरमार है। 

इन इलाकों में मिलेंगे फ्लैट तथा इतनी होगी कीमत...?


दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA New Housing Scheme) की तरफ से राजधानी कई प्राइम और रेजिडेंशियल इलाकों को स्कीम 2026 में शामिल किया गया है-
हाई इनकम ग्रुप फ्लैट्स जसोला जैसे पॉश इलाके में उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआती कीमत करीब ₹2.14 करोड़ है। यह उच्च आय वर्ग के लिए एक शानदार विकल्प है।

SFS फ्लैट्स वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में 99 लाख से 1.21 करोड़ रुपये के बीच उपलब्ध हैं। यह उच्च मध्यम वर्ग के लिए एक अच्छा विकल्प है।
MIG कैटेगरी में दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में 53 लाख से 1.45 करोड़ रुपये तक के फ्लैट्स उपलब्ध हैं। 
LIG फ्लैट्स विकासपुरी और पश्चिम विहार में 24 लाख से 1.23 करोड़ रुपये के बीच उपलब्ध हैं। यह मध्यम वर्ग के लिए एक अच्छा विकल्प है। 
Janata / EWS फ्लैट्स में 10 लाख से 55 लाख रुपये तक के घर उपलब्ध हैं। यह किफायती सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प है। 

अबकी बार दिल्ली विकास प्राधिकरण (New Housing Scheme) ने एक नया प्रयोग किया है। फ्लैट्स के साथ-साथ कार और स्कूटर गैराज भी ई-ऑक्शन के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
अशोक विहार, माल रोड, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे इलाकों में पार्किंग की परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

 

रिज़र्व प्राइस: 3 लाख से 15 लाख रुपये 


यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो अपने वाहन के लिए सुरक्षित और स्थायी पार्किंग चाहते हैं।
 

आवेदन और ई-ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया

इस स्कीम में हिस्सा लेने के लिए कुछ जरूरी चरण-


रजिस्ट्रेशन फीस: 2,500 रुपये (नॉन-रिफंडेबल)
EMD (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट):
HIG: 15 लाख रुपये 
MIG / SFS: 10 लाख रुपये 
LIG / Janata: 2 लाख रुपये 
कार गैराज: 1 लाख रुपये 
स्कूटर गैराज: 50,000 रुपये 

स्कीम में अप्लाई करने की प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 (आज) को सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है।
 

रखें ये जरूरी तारीखें याद-


जरूरी तारीखें जो आपको याद रखनी होंगी
पंजीकरण की आखिरी तारीख: 13 फरवरी 2026
दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2026
डेमो ई-ऑक्शन सेशन: 20 से 22 फरवरी 2026
मुख्य ई-ऑक्शन: 23 से 27 फरवरी 2026


इस स्कीम के इच्छुक खरीदार DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन बोली के जरिए दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं।