home page

Haryana - प्रदेश में बिजली निगम का बड़ा फैसला, इनको 2 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

Haryana News : हरियाणा प्रदेश वासियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात प्रदान की गई है। हरियाणा में बिजली विभाग की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है जिसे काफी लोगों को फायदा होने वाला है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से जारी हुए अपडेट में पता चला है कि अब कई लोगों को 2 पर पर यूनिट बिजली मिलेगी। चलिए खबर के माध्यम से जाते हैं बिजली निगम की तरफ से लिए गए इस बड़े फैसले के बारे में विस्तार से।
 | 
Haryana - प्रदेश में बिजली निगम का बड़ा फैसला, इनको 2 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

HR Breaking News : (Haryana Electricity Corporation) हरियाणा प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए भी सरकार की तरफ से कई नई कोशिशें की जा रही है। अब हरियाणा प्रदेश में बिजली निगम (Haryana Power Corporation) की तरफ से बड़ा फैसला दिया गया है जिसका कई लोगों को फायदा होने वाला है। 
 

 

योजना का मुख्य उद्देश्य 


दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की तरफ से C और D श्रेणी ब्लॉक में स्थित औद्योगिक इकाइयों को पावर टैरिफ सब्सिडी योजना के तहत 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने के निर्देश जारी किए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 12 जिलों में एमएसएमई (MSME) को सस्ती बिजली प्रदान करना है। बिजली निगम का यह फैसला लोगो के लिए राहत भरा साबित होगी।

 

इस योजना का लाभ...


दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN Latest Updates) ने एक पत्र में कहा है कि C और D श्रेणी ब्लॉक में स्थित औद्योगिक इकाइयों को सस्ती बिजली दी जाएगी। C श्रेणी ब्लॉक में 30 kW तक और D श्रेणी ब्लॉक में 40 kW तक की कनेक्टेड लोड सीमा वाली इकाइयां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। यह योजना हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति (HEEP) -2020 के तहत लागू की गई है।


बिजली निगम (electricity news) की तरफ से लिए गए इस फैसलें (Haryana News) का मकसद MSMEको सस्ती बिजली का प्रावधान करना है। बिजली निगम द्वारा साफ-साफ कहा गया है कि उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र को आधिकारिक पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा। अगर कोई अपात्र इकाई सब्सिडी लेती है, तो उससे अनुदान राशि वसूल कर MSME विभाग को जमा कराई जाएगी।