Delhi NCR वालों का 60% तक घटेगा ट्रैवल टाइम, नया रिंग रोड हुआ तैयार, इन शहरों को करेगा कनेक्ट
HR Breaking News -(Delhi NCR ) दिल्ली में कई दिनों से नए रिंग रोड को लेकर कवायद चल रही थी। ये नया रिंग रोड दिल्ली वालों के लिए एक तोहफे की तरह हे। इस नए रिंग रोड के तैयार होने पर दिल्ली वालों का ट्रेवल टाइम 60% तक घट गया है। ये नया रिंग रोड (Delhi New Ring Road) कई शहरों को आपस में सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे। आइए जानते हैं इस रिंग रोड के बारे में।
कहां बनेगा ये नया रिंग रोड
अभी फिलहाल तो राष्ट्रीय राजधानी में 76 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (Urban Extension Road-II) और 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाना है और इसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। दिल्ली के रिंग रोड के निर्माण से दिल्ली और अन्य प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम कम हो सकता है। दोनों इंटरलिंक्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे (Interlinked access-controlled highways) का यूज कर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की ओर से जो वाहन आते हैं, वो आईजीआई एयरपोर्ट, गुरुग्राम और जयपुर की ओर आसानी से जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें दिल्ली में नहीं जाना पड़ेगा।
बनाया जाएगा नया हाई-स्पीड कॉरिडोर
इसके साथ ही आपको बता दें कि अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road) के विस्तार से हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को आपस में कनेक्ट करने वाला एक नया हाई-स्पीड कॉरिडोर भी बन जाएगा। इस कॉरिडोर (Delhi New Corridor) से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों को शहर के भीड़भाड़ वाले हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा और वे उत्तर की ओर सीधे पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही लंबी दूरी की गाड़ियों को दिल्ली से बाहर से ही डायवर्ट किया जाएगा, जिससे राजधानी के भीतर जाम नहीं होगा और लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे पहले से चालू है, इस उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले हाई-स्पीड कॉरिडोर के हरियाणा सेक्शन में किया था।
जानिए क्या होंगे इसके रूट
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority) के मुताबिक, UER-II दिल्ली के अलीपुर (NH-44) से शुरू होगा और वहां से शुरू होकर NH-9 और NH-48 से जुड़ता है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली मास्टर प्लान 2021 का ही एक पार्ट है। इस सड़क का तकरीबन 54.2 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में आता है और 21.5 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है। बता दें कि यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे के माध्यम से प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (India International Convention Centre) को भी जोड़ेगा।
इन मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम
एनएचएआई की रिपोर्ट (NHAI Report) में क्लियर है कि यह एक्सटेंशन NH-48 , NH-44, रिंग रोड और बारापुला कॉरिडोर जैसे भीड़भाड़ वाले रास्तों पर दबाव कम हो सकता है। इसके साथ ही यह लोनी, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद को उत्तर, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से सीधे तौर पर जुड़ेगा।
गौर करने वाली बात यह है कि UER-II के कई इलाकों में जैसे नजफगढ़, मुंडका और अलीपुर पहले ही चालू हो चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पूरा UER-II कॉरिडोर दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-दून और द्वारका एक्सप्रेसवे (Delhi New Corridor) जैसे प्रमुख मार्गों को आपस में कनेक्ट करेगा। इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर दिल्ली के कई हिस्सों तक की यात्रा का समय 60 प्रतिशत तक घट सकता है।