Delhi का टूट गया रिकॉर्ड, यहां बन गया सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन

Deepest Metro Station : देशभर में अभी तक लाखों करोड़ों मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाता है। वहीं इस स्थिति में कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन (Railway facts) होते हैं जहां पर काफी अच्छी फेसिलिटी दी जाती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन कहां पर है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (india's deepest metro station)। भारतीय रेलवे को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था में शामिल किया गया है। ऐसे में भारतीय रेलवे के नाम पर कई शानदार रिकॉर्ड (deepest metro station) को भी दर्ज किया गया है।

 

 

आपको बता दें कि दिल्ली में दुनिया का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है। ऐसे में जानते हैं कि दुनिया का सबसे गहरा रेलवे स्टेशल कहां पर स्थित हैं।


ये हैं देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन


हावड़ा मेट्रो स्टेशन (howrah metro station) देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। यह जमीन से 33 मीटर की गहरा होने वाला है। 5 लाख स्कवॉयर फीट में बना यह मेट्रो स्टेशन आम मेट्रो स्टेशन से तीन गुना अधिक बड़ा है।

यहां 4 अंडरग्राउंड लेवल हैं, जो इसे देश का सबसे खास मेट्रो स्टेशन (metro station In Delhi) बनाते हैं। इसे तैयार करने में D- वॉल का यूज किया गया है। जो इस मेट्रो स्टेशन की खूबियां में शामिल हैं।

जानिये क्या होती है डी वॉल


D- वॉल गहरी नींव का हिस्सा होती है। इसका यूज बड़े भवनों, ब्रिज, अंडरग्राउंड मेट्रो (Underground Metro) और डैम जैसे निर्माण में किया जाता है। यह जमीन के अंदर कंक्रीट से बनी लंबवत यानी वर्टिकल दीवार होती है।

इसका यूज गहरी नींव के लिए होता है। यह 2050 मीटर तक गहरी बनाई (Biggest Underground Metro) जाती है। इसकी वजह से बड़ी इमारत या पुल का वजन संभाल सके। इसके साथ ही मिट्टी और पानी रोकने के लिए इसका यूज होता है। यह बेसमेंट, मेट्रो टनल और अंडरपास का हिस्सा होती है।


 

29 मीटर की गहराई पर बनाया जाएगा स्टेशन 
 

हावड़ा स्टेशन ने ऐसे बनाया रिकॉर्ड हावड़ा में यह रिकॉर्ड इसलिए बना पाया है क्योंकि इसने दिल्ली के हौजखास का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है। हावड़ा से पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली के हौज खास मेट्रो स्टेशन (Hauz Khas Metro Station) के नाम था।

यह जमीन की सतह से 29 मीटर की गहराई पर बनाई जा रही है। हालांकि हावड़ा मेट्रो स्टेशन 33 मीटर की गहराई तक बना है। इस तरह नया रिकॉर्ड बना।


मेट्रो स्टेशन की खुबियां


हौज़ खास मेट्रो स्टेशन की अपनी कई खूबियां होती हैं। यह यलो और मजेंटा लाइन को जोड़ता है। यह 265 मीटर लंबाई वाले देश का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (2nd deepest metro station) बन गया है। इसके अलावा 25 मीटर की गहराई के साथ दिल्ली का चावड़ी बाजार स्टेशन तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।


5 लेवल का रेलवे स्टेशन


इस रेलवे स्टेशन में पांच लेवल हैं। इसमें 1- रेल (स्ट्रीट लेवल) 2- प्लेटफॉर्म लेवल (मैजेंटा लाइन) 3- इंटरमीडिएट लेवल 1 4- इंटरमीडिएट लेवल 2 5- कंकोर्स (concourse) लेवल है। 23 एस्केलेटर और 9 लिफ्ट वाले हौज़ खास मेट्रो स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन, शॉप्स, मेडिकल फर्स्ट-एड रूम, वॉटर एटीएम, बैक-एटीएम, फूड आउटलेट्स, Yulu इलेक्ट्रिक बाइक स्टैंड और कैब की सुविधा ऑफर की जाती है।


ये है दुनिया का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन


यूं तो दुनिया में करोड़ो रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन कौन सा है। दिलचस्प बात है कि चीन इस मामले में भी दुनिया (World deepest metro station) में सबसे आगे है। चीन के चोंगकिंग होंग्यानकुन स्टेशन दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। यह जमीन से 116 मीटर (381 फ़ीट) नीचे स्थित है।


रेल ट्रांजिट की इतनी होगी गहराई


चोंगकिंग रेल ट्रांजिट की लाइन-9 पर स्थित है। इसके प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए विशाल एस्केलेटर लगाया जा रहा है। इसने पिछले रिकॉर्ड यूक्रेन के कीव स्थित आर्सेनलना स्टेशन (World deepest metro station Location) को पीछे छोड़ दिया है, इस रेल ट्रांजिट की गहराई 105.5 मीटर है।