कश्मीर तक चलेगी सीधी ट्रेन, अरसे से कर रहे थे इंतजार अब हुआ खत्म, जानिए कहां से चलेगी ये ट्रेन

Direct Train To Kashmir: आपको बता दें कि रेलवे की तरफ से यात्रियों को बहुत बडा तोहफा मिला हैं। दरअसल, जो लोग काफी समय से ट्रेन से कश्मीर जाने का सपना देख रहे थे जल्द ही उन लोगों का सपना पुरा होने वाला हैं। यह ट्रेन कश्मीर घाटी को भारत रेल के जरिए जोड़ेगी. जानिए पुरा अपडेट...
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Direct Train To Kashmir: अब आपका ट्रेन से कश्मीर जाने का सपना जल्द ही पूरा होना वाला है. रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (USBRL) परियोजना का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. यह ट्रेन कश्मीर घाटी को भारत रेल के जरिए जोड़ेगी.

मिलेगी कश्मीर की डायरेक्ट ट्रेन -
बता दें सीधी ट्रेन शुरू हो जाने की वजह से श्रीनगर से जम्मू की दूरी 6 घंटे से घटकर 3.5 घंटे रह जाएगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. सरकार जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने की भी योजना बना रही है, जिसका लोगों को काफी इंतजार है.


देश की इकोनॉमी को मिलेगा बढ़ावा -
इस परियोजना से देश की इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि माल का परिवहन ट्रेन के जरिए काफी आसानी से हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर से सेब और अन्य एग्रीकल्चर प्रोडक्ट को भी भेजने में काफी आसानी हो जाएगी. इसके साथ ही बागवानी वाले प्रोडक्ट्स के आदान-प्रदान काफी सुविधा हो जाएगी. 


CPRO ने दी जानकारी -
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने न्यूज एजेंसी कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर को बताया कि 111 किलोमीटर लंबी कटरा-बनिहाल रेल लाइन पर काम भी लगभग 95 फीसदी तक पूरा हो चुका है. 


कटरा-बनिहाल रूट पर काम जारी -
कटरा-बनिहाल रूट पर अभी काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस रूट पर ट्रेन जनवरी या फिर फरवरी में शुरू हो सकती है. इस रूट का काम पूरा हो जाने के बाद में यात्रियों को सीधे ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी. 

अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी -
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाला उधमपुर-बनिहाल ट्रैक की शुरुआत इस साल के दिसंबर तक हो सकती है. इसके साथ ही रेलमंत्री ने कहा है कि यूएसबीआरएल परियोजना पर एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का प्लान है. 


38 सुरंगे हैं शामिल -
USBRL प्रोजेक्ट में 119 किमी की 38 सुरंगें शामिल हैं, जिनमें से सबसे लंबी सुरंग 12.75 किमी की है. बता दें यह इसे देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है. इसके अलावा 927 पुलों को भी बनाया गया है, जिसमें 359 मीटर ऊंचा चिनाब ब्रिज और अंजी खाड नदी पर देश का एकमात्र रेल पुल शामिल है, इसका निर्माण इलाके की खड़ी ढलान पर किया गया था.