DMRC ने तैयार किया मेगा प्रोजेक्ट, बनाए जाएंगे 44 नए मेट्रो स्टेशन, यह होगा रूट
New Metro Project in Delhi :दिल्ली में लगातार प्रगति कार्य में रफ्तार देखी जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक मेगा प्रोजेक्ट को बनने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 44 नए मेट्रो स्टेशन (New metro stations in Delhi) का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह ये यहां पर रोजगार के भी कई मौके बनने वाले हैं। खबर में जानते हैं इस नए मेट्रो स्टेशन का रूट क्या रहने वाला है।
HR Breaking News (DMRC New Project)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा अब दिल्ली में एक मेगा प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाने वाला है। इसकी वजह से यहां पर 44 नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण होने वाला है।
इसकी वजह से दिल्ली (Metro Station in Delhi) में प्रगति को भी रफ्तार मिलने वाली है। वहीं यहां पर रोजगार के भी ककई शानदार मौके मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस मेट्रो स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी।
यहां पर है इतने मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने फेज-4 के कॉरिडोर निर्माण में तेजी से करना शुरू कर दिया है। वहीं करीब 395 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) इस वक्त देश की सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है। इसमें नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम को भी शामिल किया गया है। यहां पर सभी 12 कॉरिडोर में 289 मेट्रो स्टेशन हैं।
44 नए मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत डीएमआरसी सिर्फ जनकपुरी वेस्ट से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन (Krishna Park Extension) तक सेवाएं शुरू की जाने वाली है। 2.8 किलोमीटर लंबा यह रूट दिल्ली मेट्रो के मेजेंटा लाइन एक्सटेंशन का हिस्सा होने वाला है।
दिल्ली मेट्रो वित्तीय वर्ष 2026-27 के अंत तक 44 नए मेट्रो स्टेशन (44 new metro stations in Delhi) बनाने की योजना बनाई जा रही है। ये नए मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो फेज-4 के प्राथमिकता कॉरिडोर का हिस्सा रहने वाला है।
2026 में तैयार होगा बचा हुआ हिस्सा
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुरी पश्चिम से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन को चालू कर दिया गया है। वहीं बाकी बचा हुआ हिस्सा साल 2026 तक बनकर तैयार होने वाला है।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Latest Update) में तीन प्राथमिकता वाले गलियारे बनाएं जा रहे हैं। मौजपुर से मजलिस पार्क, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्णा आश्रम मार्ग और दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद ये गलियारे रहने वाले हैं।
मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर का होगा निर्माण
12.318 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर (Metro Corridor in Delhi) में कुल 8 स्टेशन को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों के नाम यमुना विहार, भजनपुरा, खजूरी खास, सोनिया विहार, सूरघाट, जगतपुर गांव, झारोदा माजरा और बुराड़ी रखा गया है।
21 स्टेशन का होगा निर्माण
26.462 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में कुल 21 स्टेशनों (Delhi metro station) को बनाया जा रहा है। इन स्टेशनों के नाम केशोपुर, पश्चिम विहार , पश्चिम विहार वैस्ट, मंगोलपुरी मेट्रो स्टेशन, पश्चिमी एन्क्लेव, पुष्पांजली, दीपाली चौक, पीतमपुरा, प्रशांत विहार, नॉर्थ पीतमपुरा, (Pitampura Delhi) हैदरपुर बादली मोड़, भलस्वा, मजलिस पार्क, आजादपुर, अशोक विहार, डेरावल नगर, घंटा घर, पुलबंगश, सदर बाजार मेट्रो स्टेशन, नबी करीम और रामकृष्ण आश्रम है।
दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक बनेगा कॉरिडोर
23.622 किमी लंबे दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद कॉरिडोर में 15 स्टेशन बनाया जा रहा है। इन कॉरिडोर में महिपाल पुर, वसंत कुंज, किशनगढ़ मेट्रो स्टेशन, (New Metro Station) छतरपुर, छतरपुर मंदिर, इग्नू, नेब सराय, साकेत जी ब्लॉक, अंबेडकर नगर, खानपुर, संगम विहार-तिगरी, आनंदमयी मार्ग जंक्शन, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी और तुगलकाबाद को शामिल किया गया है।