home page

New Railway Line : दिल्ली से यूपी, उत्तराखंड के लिए नई रेलवे लाइन को हरी झंडी, 7 घंटे का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा

Railway Line Project : देशभर में सड़कों के नेटवर्क के बाद अब रेलवे के नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। नई रेलवे लाइन (New Railway Line) बिछाने की तैयारी चल रही है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक यह नया रेलवे का रूट होगा। इस रूट पर लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से लिए गए फैसले से लाखों लोगों का सफर सुगम और सुहावना हो जाएगा। लंबे समय तक ट्रैवल करने से छुटकारा मिलेगा। 

 | 
New Railway Line : दिल्ली से यूपी, उत्तराखंड के लिए नई रेलवे लाइन को हरी झंडी, 7 घंटे का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा

HR Breaking News (New Railway Line Project for UP) सरकार की ओर से सड़क मार्गों के साथ साथ रेलवे के नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। रेलवे लाइन बिछाने को लेकर एक और प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है, जोकि राजधानी दिल्ली (Delhi) से उत्तराखंड को वाया यूपी (UP) जोड़ने का काम करेगा। देश में भी वैसे भी सबसे ज्यादा आबादी रेलवे के माध्यम से ही ट्रैवल करती है। 

 

 

7 घंटे का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा 


दिल्ली से उत्तर प्रदेश के रास्ते उत्तराखंड को जाने वाली नई रेलवे लाइन (New Railway Line) से अब 7 घंटे का सफर 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। दिल्ली वाले मैच ढाई से 3 घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। इस रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट से लोगों को रोड पर जाम की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा और सफर काफी आसान व सुविधाजनक हो जाएगा। 

रेलवे लाइन को सीआरएस की मिली मंजूरी 


नई रेलवे लाइन को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की मंजूरी मिल गई है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से उत्तर प्रदेश के देवबंद से उत्तराखंड के रुड़की के लिए नई रेलवे लाइन तैयार कर ली गई है। इस रेलवे लाइन का लाभ दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले रास्ते को भी मिलेगा। इससे दिल्ली से हरिद्वार का रास्ता 40 किलोमीटर छोटा हो जाएगा। 

सुपर फास्ट ट्रेन से भी होगा सफर 


इस रेल लाइन पर वंदे भारत (Vande Bharat) जैसी सुपरफास्ट ट्रेन चलती है तो दिल्ली से हरिद्वार मात्र ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा। रेलवे लाइन से उत्तराखंड में विकास को और तेजी मिलेगी और उत्तर प्रदेश के देवबंद से उत्तराखंड के रुड़की के बीच भी नई रेल लाइन बनने के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से हरी झंडी मिल चुकी है। 

ट्रायल में मिली सफलता 


कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (commissioner of railway safety) को इस रेल लाइन पर ट्रायल में सफलता मिली है। रेल मंत्रालय की ओर से एक सीनियर अधिकारी की ओर से बताया गया है कि बीते दिनों 29.5 कि लंबे देवबंद रूट (Deoband Railway Route) की नई रेल लाइन पर इंस्पेक्शन किया गया है। यहां पर 122 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ा कर देखा गया है जो की सफल रही है। 


क्या होगा लाभ 


नई रेलवे लाइन (New Railway Line UP) बेचने से लोगों को समय में बचत होगी। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन देवबंद क्रॉस करके पहले सहारनपुर से होकर जाती थी, फिर ट्रेन रुड़की होते हुए हरिद्वार जाती थी। नई रेल लाइन (railway line) बनने से ट्रेन देवबंद से सहारनपुर की बजाय सीधे रुड़की चली जाएगी।

नई रेल लाइन बनने से दिल्ली हरिद्वार (delhi haridwar) के बीच की 40 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इससे यात्रा का समय घटेगा। दिल्ली से हरिद्वार (Delhi Haridwar Railway line) जाने की सबसे तेज ट्रेन आनंद विहार देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस वे है।

इस ट्रेन को दिल्ली से हरिद्वार जाने में 3 घंटे 21 मिनट लगते हैं। यह ट्रेन शाम को 5:50 पर आनंद विहार से रवाना होती है जो रात को 9:11 पर हरिद्वार पहुंचती है। अब नया रास्ता खुल जाने से यह दूरी ढाई घंटे में पूरी कर ले जाएगी।