Dwarka Expressway : द्वारका एक्स्प्रेसवे पर अब कितना लगेगा टोल टैक्स, जानिये फास्टैग पास वालों को कितनी मिलेगी राहत

Dwarka Expressway Toll Tax : द्वारका एक्सप्रेसवे अपनी तरह का देश का सबसे अलग एक्सप्रेसवे है। इस पर टोल टैक्स (Dwarka expressway toll tax rules) व फास्टैग पास के नियम भी कुछ अलग ही हैं। इस एक्सप्रेसवे से आवागमन करने वालों को इन नियमों के अनुसार ही टोल टैक्स व फास्टैग चुकाना होगा। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।

 

HR Breaking News (Dwarka Expressway)। द्वारका एक्सप्रेसवे का हाल ही में उद्घाटन किया गया है। यह देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे है, इस पर टोल टैक्स व फास्टैग पास (fastag pass) के नियम अन्य एक्सप्रेसवे से हटकर हैं। वाहन चालकों को इन नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहने वाले लोगों के लिए तो यह सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे से इस क्षेत्र के अधिकतर लोग आवागमन करते हैं। 

 

 


ये दो बड़े मार्ग जनता को समर्पित-


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने द्वारका एक्सप्रेसवे का हाल ही में उद्घाटन किया है। इसके साथ ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) को भी जनता को समर्पित किया गया है। ये दोनों मार्ग नोएडा और गुरुग्राम (Noida Gurugram news) सहित पूरे दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए अहम हैं। इन मार्गों से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी बेहद कम समय में पहुंचा जा सकेगा। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway News) देश का एकमात्र ऐसा एक्सप्रेसवे है जो 8 लेन का है।


11 हजार करोड़ की लागत से हुआ तैयार-


29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे (toll tax on Dwarka Expressway News) को 11 हजार करोड़ में तैयार किया गया है। हरियाणा में करीब 9 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अधिकांश एरिया को कवर करता है। द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर 3.6 किलोमीटर लंबी देश की सबसे चौड़ी सुरंग भी बनाई गई है। इतना ही नहीं, वाहन चालकों की सुविधा के लिए तीन लेन का सर्विस रोड भी बनाया गया है।


इस सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स-


इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) से तैयार किया गया द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स (toll tax on Dwarka Expressway) वसूलने के लिए हाई रेज्योल्यूशन के कैमरे हैं। इनकी सहायता से गाड़ियों की नंबर प्लेट तुरंत स्कैन हो जाती है। नंबर स्कैन होते ही अपने आप टोल टैक्स (toll tax new rules) भी कट जाएगा।

टोल टैक्स के लिए सरकार का सैटेलाइट बेस्ट सिस्टम इस एक्सप्रेसवे पर लागू होगा। यानी बिना किसी टोल बूथ के ही टोल टैक्स (toll tax rules 2025) चुकाया जा सकेगा। बिना रुके हाई स्पीड से इस एक्सप्रेसवे से लोग आवागमन कर सकेंगे।

कितना लगेगा टोल टैक्स -


NHAI की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway fastag rules) पर लगने वाले टोल टैक्स रेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एनएचएआई (national highway authority of india) की वेबसाइट पर भी कोई अपडेट इसे लेकर उपलब्ध नहीं है।

एक अनुमान के अनुसार इस एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway toll charges) पर निजी कार, वैन और जीप का एक तरफ का टोल 105 रुपये बताया जा रहा है। वहीं, कमर्शियल वाहनों के लिए 355 रुपये टोल टैक्स (toll tax fees on Dwarka Expressway) बताया जा रहा है। इसमें संशोधन भी किया जा सकता है। 

फास्टैग पास की सुविधा शुरू-


एनएचएआई की ओर से 15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास (faxtag annual fees) की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए 3 हजार रुपये का चार्ज देकर इसे एक्टिवेट करवाया जा सकता है। सालभर में इस पास के जरिये वाहन चालक NHAI के हाईवे व एक्सप्रेसवे पर 200 टोल बूथों से बेरोकटोक गुजर सकेंगे। इस हिसाब से हर टोल प्लाजा (toll plaza rules) पर एक ट्रिप मानी जाएगी। 

इन लोगों को मिलेगी बड़ी राहत -


द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway latest News) से आवागमन करने पर टोल टैक्स व फास्टैग पास के चार्ज व नियमों को लेकर आधिकारिक जानकारी एनएचएआई की ओर से जल्द साझा की जा सकती है। एक अनुमान के अनुसार गुरुग्राम से नोएडा (noida news) या सोनीपत जैसे रूट पर सफर करने वालों को टोल टैक्स (toll tax rules on Dwarka Expressway) में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। NHAI प्रस्तावित दरों को मंजूरी देता है तो एक टोल बूथ को 25 रुपये में ही पार किया जा सकेगा। अभी इस पर अपडेट आना बाकी है।