Gurugram Metro : 1277 करोड़ की लागत से गुरुग्राम के इस इलाके में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 14 मेट्रो स्टेशन
Gurugram New Metro Line : गुरूग्राम की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार नई रेलवे लाइनों का जाल बिछा रही है। इससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा और लाखों लोगों का सफर आसान होगा। सरकार अब गुरूग्राम के इन इलाकों में नई मेट्रो लाइन (new metro line) बिछाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 1277 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।
HR Breaking News - (Gurugram Metro)। गुरूग्राम में रेलवे का नटवर्क अब मजबूत होने जा रहा है। दरअसल, यहां पर अब सरकार नई मेट्रो लाइनों का जाल बिछाने जा रही है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट को अलग अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। गुरूग्राम इंटरसिटी कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नई मेट्रो लाइनों (new metro lines) का विस्तार किया जा रहा है।
15.2 किमी के कॉरिडोर पर खर्च होंगे 1277 करोड़ रुपये -
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का टेंडर आवंटित कर दिया है। मेट्रो के 15.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण कार्य अगले महीने शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर को तैयार करने पर लगभग 1277 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पहले चरण के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। इस रेलवे लाइन (new railway line) पर करीब 14 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। बख्तावर चौक पर अंडरपास बनाया जाएगा।
वहीं, जीएमआरएल (GMRL) ने दूसरे चरण की मेट्रो के निर्माण के लिए भू तकनीकी सर्वे को शुरू कर दिया है। फिलहाल यह सर्वे सेक्टर-9-9 A v और सेक्टर-4-7 की मुख्य सड़क पर चल रहा है। यहां पर हर 30 मीटर पर मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। यहां पर पानी की घहराई को मापा जा रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो की फाउंडेशन को तैयार किया जाना है।
टेंडर हो चुके पास -
जीएमआरएल (GMRL ) के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए टेंडर पास कर दिए गए हैं।
यातायात को किया जाएगा डायवर्ट -
GMRL के प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि मेट्रो के निर्माण के तौर वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में मेट्रो (Gurugram Metro) का निर्माण शुरू होने से पहले यातायात योजना बनाई जाए।
मेट्रो निर्माण में आ रही ये अड़चन -
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। लेकिन इसके निर्माण की कई अड़चन अभी भी बनी हुई है। सेक्टर-33 में मेट्रो निर्माण के लिए कास्टिंग यार्ड तैयार करना है, जिसके लिए अभी तक जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है।
बसई चौक के आसपास अवैध रूप से मकान और दुकान बने हुए हैं, जिन्हें अभी तक वहां से हटाना बाकी है। सेक्टर-4 और 9 के कुछ मकान मेट्रो की परियोजना के बीच आ रहे हैं। अधिकारी मकान मालिकों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मकान मालिकों के साथ सरकार की सहमति नहीं बनी है।
बनाए जाएंगे 27 नए स्टेशन -
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो योजना (Old Gurgaon Metro Scheme) के तहत 27 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। 29.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार होगा। दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने इस नाम से नया स्टेशन डेवलप किया जाएगा। शंकर चौक के समीप आखिरी स्टेशन बनेगा।
