Expressway : 2.5 घंटे में पूरा होगा 210 किलोमीटर का सफर, दिल्ली से शुरू होना नया एक्सप्रेसवे
Delhi-Dehradun Expressway : देश के कई हिस्सों में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसका मकसद लोगों के लंबे सफर को सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाना है। अब हाल ही में दिल्ली वालों के लिए दिल्ली से एक नया एक्सप्रेसवे शुरु होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway ) के निर्माण से अब दिल्ली वालों का 210 किलोमीटर का सफर 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News (DelhiExpressway) दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली से से एक नए एक्सप्रेसवे (Delhi New Expressway) को लेकर कवायद शुरू हो गई है, जिससे दिल्लीवालों को जाम से राहत मिलेगी।
इस नए एक्सप्रेसवे के संचालन से अब दिल्ली वालों का 210 किलोमीटर का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा। आइए जानते हैं दिल्ली से शुरू होने वाले इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।
कौन सा है ये नया एक्सप्रेसवे
ये नया एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) है। इस एक्सप्रेसवे को लेकर काम दो चरणों में पूरा हो चुका है। ये नया एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होगा और अभी तक यह एक्सप्रेसवे बागपत के खेकड़ा तक बन चुका है।
बता दें कि दिल्ली में यह एलिवेटिड है और इसके बाद जमीन पर बना हुआ है। इस एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 32 किलमीटर (delhi dehradun expressway first phase) पर काम पूरा हो चुका है और इसे अगस्त में खोले जाने के आसार है।
क्यों हो रही एक्सप्रेसवे बनने में देरी
जैसे ही दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun Expressway) तक 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाता है और ये एक्सप्रेसवे पूरी तरह से तैयार हेा जाता है तो इससे दोनों शहरों में लगने वाले यात्रा समय को 6 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे कर देगा।
वैसे तो अब तक ये एक्सप्रेसवे कई डेडलाइन मिस कर चुका है। बागपत में एक मकान के चलते लगातार इसमे देरी हो रही है। यह मामला कोर्ट में भी लंबित है। जानकारी के मुताबिक यहां रैंप के बगैर खोलने का सुझाव अधिकारियों की ओर से दिया गया है।
दिल्ली से देहरादून का सफर होगा आसान
अभी इससे जुड़े मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) की ओर से फैसला लिया जाना है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे को अगस्त में खेकड़ा तक खोला जा सकता है। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक्सप्रेसवे के बनने पर दिल्ली वालों को जाम से बड़ी मुक्ति मिलेगी।
इसके साथ ही इसके अगले चरणों का काम भी तेजी से हो रहा है। जेसे ही ये एक्सप्रेसवे पूरा हो जाता है तो इसके बाद लोगों का दिल्ली से देहरादून आना-जाना आसान हो जाएगा।
इन इलाकों में घट जाएगा जाम
जैसे ही इस एक्सप्रेसवे (delhi dehradun expressway latest update) का निर्माण हो जाता है तो इसके बाद अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल ,शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता , मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बापगत के तक ट्रैफिक जाम में कमी आने के आसार है।
रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
अब तक दिल्ली-देहरादून का ये एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway Latest News) अक्षरधाम से बागपत तक तैयार हो चुका है। फिहाल इसे बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ा गया है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है।
इस तरह से ये तीनों एक्सप्रेसवे आपस में जुड़े जाएंगे, जिससे लोगों का सफर आसान होने के साथ-साथ उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी। जानकारी के मुताबिक यह परियोजना साल 2023 में पूरी होनी थी, लेकिन कई कारणों के चलते इसमे लगातार देरी होती चली गई। इतना ही नहीं इस एक्सप्रेसवे ने रियल एस्टेट सेक्टर को भी बढ़ावा दिया है।