home page

UP News : प्रदेशवासियों को एक और सौगात, 4775.84 करोड़ से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 6 जिलों को होगा लाभ

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। यह एक्सप्रेसवे 6 जिलों से होकर गुजरेगा। इससे 6 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा और कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। परियोजना के तहत एक्सप्रेसवे के ऊपर वाहन चालकों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसको लेकर सरकार की ओर से बातचीत भी की गई है। सरकार ने एक्सप्रेसवे (expressways in UP) की इस योजना को हरी झंडी दे दी है। 

 | 
UP News : प्रदेशवासियों को एक और सौगात, 4775.84 करोड़ से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 6 जिलों को होगा लाभ

HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब एक और एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा, जो कि लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे प्रदेश के 6 जिलों को फायदा होगा। साथ में गांव को भी लाभ होगा। इसको लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। 

 

 

नया एक्सप्रेसवे होगा 50 किलोमीटर का 


उत्तर प्रदेश में नया एक्सप्रेसवे 6 लेन बनाया जाएगा। यह 50 किलोमीटर लंबा होगा। लखनऊ से कानपुर के बीच से यात्रा आसान हो जाएगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। इसको लेकर हरी झंडी मिल गई है। लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर के बीच कनेक्टिविटी बेहतरीन मिलेगी। 

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी 


उत्तर प्रदेश से कानपुर जाने वाले लोगों के लिए अब और ज्यादा सुविधा हो जाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (expressway) से सीधा कनेक्टिविटी हो जाएगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (expressway in UP) के जुड़वा के लिए जरूरी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को हरी झंडी मिल गई है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन होगा, तो भविष्य में 8 लाइन किया जा सकेगा। 

कितना लंबा होगा एक्सप्रेसवे 


यह एक्सप्रेसवे 49.960 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) का फायदा लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर को होगा। 50 किलोमीटर के लंबे इस रूट से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) पकड़ना आसान हो जाएगा।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर न चलकर उन्हें लखनऊ कानपुर यानी नीचे वाले एक्सप्रेसवे पर चलना होगा। इससे ट्रैफिक का विभाजन होने से रोड पर ट्रैफिक का जोर भी कम होगा। 

सरकार कर रही कार्य तेज 


इस एक्सप्रेसवे (expressway in UP) को बनाने के लिए सरकार ने कार्य तेजी से करना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए इंजीनियरिंग विंग और प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम तैयार किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार आगरा, लखनऊ एक्सप्रेस वेयर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लखनऊ प्रयागराज तथा लखनऊ कानपुर आपस में जुड़ जाने से गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, लखनऊ का आगमन आसान हो जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 4775.84 करोड रुपये की लागत आएगी। 


एक्सप्रेसवे से जोड़े जाएंगे यह गांव 
 

एक्सप्रेसवे से कुल 39 गांव जोड़े जाएंगे। आगरा एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (UP News) को जोड़ने के लिए तहसील सदर सरोजिनी नगर मोहनलालगंज के कुल 39 गांव की जमीन ली जाएगी। इसके अनुसार तहसील के बलिया व जलीय मऊ गांव है। सरोजिनी नगर के 24 गांव और मोहनलालगंज के 13 गांव शामिल हैं।