Uttar Pradesh में बनेगी एक्सप्रेसवे सिटी, एक ही शहर से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे
Uttar Pradesh - उत्तर प्रदेश (UP) में तेजी से विकास के लिए कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। इनके शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और समय की बचत होगी। आज हम आपको यूपी के उस शहर के बारे में बताएंगे जहां से 9 एक्सप्रेसवे गुजरने वाले हैं। इन एक्सप्रेसवे से इस शहर से कई बड़े शहरों का सफर काफी आसान हो जाएगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh News) उत्तर प्रदेश (UP) में तेजी से विकास के लिए कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। इनके शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और समय की बचत होगी, क्योंकि यात्रा का समय कम हो जाएगा। इन एक्सप्रेसवे से राज्य की कनेक्टिविटी (connectivity) और आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा।
आज आपको यूपी के उस शहर के बारे में बताएंगे जहां से 9 एक्सप्रेसवे गुजरने वाले हैं। इन एक्सप्रेसवे से इस शहर से कई बड़े शहरों का सफर काफी आसान हो जाएगा। जिसकी वजह से इसके आसपास के क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा।
कौन से शहर में हैं 9 एक्सप्रेसवे?
लखनऊ (lucknow) भारत की एक्सप्रेसवे राजधानी बनने वाला है। जल्द ही यह देश का पहला ऐसा शहर होगा, जिससे होकर नौ हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (uttar pardesh) की राजधानी को कई बड़े शहरों से जोड़ेंगे, जिससे न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि औद्योगिक विकास (industrial development) को भी गति मिलेगी। इन एक्सप्रेसवे के कारण, लखनऊ आने वाले वर्षों में देश के बेहतरीन परिवहन हब (ट्रांसपोर्टेशन हब) में से एक बन जाएगा।
9 एक्सप्रेसवे कौन से?
1- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- जिसकी लंबाई 302 किमी है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, उन्नाव, हरदोई , कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा तक जाएगा। इससे लखनऊ से आगरा 3.5 घंटे में पूरा होगा। (Agra-Lucknow Expressway)
2- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- जिसकी लंबाई 340 किमी है। इसका रूट लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर और पूर्वांचल से होता हुआ राजधानी पहुंचेगा। (Purvanchal Expressway)
3- लखनऊ आउटर रिंग रोड- जिसकी लंबाई 104 किमी होगी। इसको शहर के अंदर ट्रैफिक कम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
4- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- लखनऊ उन्नाव होता हुआ कानपुर तक जाएगा। इससे लखनऊ और कानपुर के बीच सफर केवल 30 से 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
5- लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे- यह आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला मास्टर लिंक साबित होगा।
6- गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किमी लंबाई वाले इस एक्सप्रेसवे का रूट, मेरठ, उन्नाव होते हुए प्रयागराज रहेगा। (Ganga Expressway)
7- गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे- इसकी लंबाई 700 किमी होगी। जिसका रूट गोरखपुर, लखनऊ और शामली होगा। यह पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी को जोड़ने का काम करेगा। (Gorakhpur-Shamli Expressway)
8- विज्ञान पथ- इसकी लंबाई 250 किमी होगी, जो लेन 6 का होगा। इस एक्सप्रेसवे का रूट लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव रहेगा।
9- गोमती एक्सप्रेसवे- इसकी लंबाई 300 किमी होगी, जो 6 वाला होगा। इसका रूट लखनऊ, सीतापुर, बरेली, हल्द्वानी (उत्तराखंड) रहेगा। जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। (Gomati Expressway)