Fastag New Rules : फास्टैग को लेकर बड़ा बदलाव, 1 फरवरी से होगा लागू, वाहन चालकों को लाभ
Fastag New Rules : वाहनचालकों को सफर में राहत देने के लिए NHAI की ओर से FASTag से जुड़े नियमो में बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। अब फास्टैग (Fastag New Rules ) के नियमों में बदलाव 1 फरवरी 2026 से लागू होगा। फास्टैग के नियमों से बड़े बदलाव से वाहन चालकों को फायदा होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि फास्टैग को लेकर किन नियमों में बदलाव किया जाने वाला है।
HR Breaking News (Fastag New Rules) राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले वाहनचालकों के लिए NHAI की ओर फास्टैग के नियमों में बड़े बदलाव को लेकर ऐलान किया गया है। फास्टैग को लेकर इस बड़े बदलाव से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले वाहनचालकों को काफी राहत मिलेगी और प्रोसेस भी काफी सरल होगा। फास्टैग (NHAI New Rules On Fastag ) से जुड़े ये नए नियम 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं फास्टैग से जुड़े इन नियमो के बारे में।
केवाईसी प्रोसेस को बंद करने का फैसला
NHAI की ओर से अब फास्टैग के नियमों के बदलाव करते हुए 1 फरवरी, 2026 से नई कार, जीप और वैन के FASTag जारी के लिए और लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए अनिवार्य केवाईसी (Know Your Vehicle) प्रोसेस को बंद किया जाने वाला है। इससे हाईवे इस्तेमाल करने वालों को एक्टिवेशन के बाद जो परेशानी होती है, वो खत्म हो जाएगी।
असुविधा और देरी की परेशानी होगी खत्म
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) के अनुसार फास्टैग के नियमों में यह सुधार आम सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए राहत भरा हो सकता है, जिन्हें वैलिड गाड़ी के डॉक्यूमेंट होने के बाद भी FASTag एक्टिवेशन के बाद भी KYV (Rules changed regarding KYV) की जरूरतों के चलते असुविधा और देरी होती थी, अब उनको इन सब चीजों से छुटकारा मिल सकेगा।
रूटीन जरूरत के तौर अनिवार्य नहीं होगा KYV
बता दें कि कारों के लिए तो जो FASTag ( FASTag Rules Updates)पहले से जारी है, उनके लिए KYV अब रूटीन जरूरत के तौर कोई अनिवार्य नहीं होगा। खास मामलों जैसे कि लूज FASTag, गलत तरीके से जारी होने या गलत इस्तेमाल से जुड़ी परेशान या कोई शिकायत मिलती है तो ही यह जरूरी होगा। अगर कोई शिकायत नहीं आती है तो ऐसे में मौजूदा कार FASTag के लिए कोई KYV की आवश्यकता नहीं होगी।
ऑनलाइन चैनलों से बेचे गए फास्टैग भी होंगे वेरिफाई
FASTag के बदले हुए नियमों (Changed rules for FASTag) के तहत FASTag एक्टिवेशन की परमिशन VAHAN डेटाबेस से गाड़ी की डिटेल्स जैसे ही वेरिफाई होंगी, उसके बाद ही दी जाएगी। अब पहले की तरह एक्टिवेशन के बाद वेरिफिकेशन की पहले वाली व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। जिन भी वाहन पर गाड़ी की डिटेल्स मौजुद नहीं हैं, वहां जारी करने वाले बैंकों को एक्टिवेशन से पहले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (registration certificate) का यूज करके अपनी जिम्मेदारी पर डिटेल्स को वेरिफाई करना होगा।
जो फास्टैग (FASTag ke nye niyam) ऑनलाइन चैनलों से बेचे जाएंगे, उनको भी बैंकों द्वारा वेरिफाई होने के बाद ही एक्टिवेशन मिलेगा। इसका यह फायदा होगा कि इससे सभी गाड़ियों का वेरिफिकेशन पहले ही पूरा हो सकेगा, जिससे FASTag एक्टिवेट होने के बाद ग्राहकों के साथ बार-बार फॉलो-अप करने की जरूरत नहीं होगी।