UP में सुपरफास्ट सफर के लिए हो जाएं तैयार, 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे सफर बना देगा आसान
UP - उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) के बीच 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे लगभग तैयार है। नवंबर के बाद किसी भी दिन इसका उद्घाटन हो सकता है, जिसके बाद सफर शुरू हो जाएगा। यात्रियों के लिए यह एक्सप्रेसवे एक बड़ी राहत साबित होगा, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) के बीच 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे लगभग तैयार है। नवंबर के बाद किसी भी दिन इसका उद्घाटन हो सकता है, जिसके बाद सफर शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेसवे की तैयारियों को परखने के लिए, यूपीडा (UPEIDA) की उच्च-स्तरीय टीम अक्तूबर के अंत या नवंबर में ट्रायल करेगी। यात्रियों के लिए यह एक्सप्रेसवे एक बड़ी राहत साबित होगा, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
यूपीडा की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे में मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल 1498 स्ट्रक्चर में से 1494 शत-प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं। चार स्ट्रक्चर को फाइनल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) के बीच 594 किलोमीटर में तारकोल और अन्य निर्माण कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं। मिट्टी वर्क तो लगभग शत-प्रतिशत हो चुका है। ओवरऑल प्रगति अब करीब 95 प्रतिशत है।
जो पांच प्रतिशत कार्य शेष है उसे फाइनल टच दिया जा रहा है। दावा है कि सारे निर्माण कार्य नवंबर तक पूर्ण हो जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस (ganga expressway) वे पर करीब पांच प्रतिशत कार्य शेष है। वहीं, मेरठ से बदायूं के बीच कुल 129 किलोमीटर सेक्शन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
मेरठ से बदायूं सेक्शन लगभग पूर्ण-
यूपीडा अधिकारियों के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे पर मेरठ से बदायूं के बीच 129.700 किलोमीटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसमें गंगा पर बड़ा पुल और 322 अन्य स्ट्रक्चर भी शामिल हैं।
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल और बदायूं जिलों में एक्सप्रेसवे को फाइनल टच दिया जा रहा है। वाहनों की आवाजाही से नुकसान से बचने के लिए अभी बीच-बीच में कट छोड़े गए हैं। उच्च स्तर से अनुमति मिलते ही इन कटों को बंद कर दिया जाएगा। 15 नवंबर के बाद यह खंड पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है।
गंगा एक्सप्रेसवे एक नजर में-
-गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 18 दिसंबर 2021 को किया था।
-मेरठ से प्रयागराज तक कुल 594 किलोमीटर का है गंगा एक्सप्रेसवे।
-कुल 1498 स्ट्रक्चर के बीच चल रहा निर्माण कार्य
-1494 स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य हो चुका है पूर्ण।
-नवंबर-2025 है पूर्ण करने का है लक्ष्य।