Gold investment : अब नहीं मिलेगा सस्ता सोना, सरकार ने बंद की ये स्कीम

Gold investment Scheme : शुरुआत से ही सोने में निवेश करना फायदे का ही सौदा रहा है। आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति सोने में निवेश करता हैं तो ऐसे में निवेश करने पर उन्हें फायदा ही होता है। हाल ही में सरकार ने सोने में निवेश करने की इस स्कीम को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से अब सस्ता सोना (cheap gold) मिल पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोने में निवेश करने लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इन स्कीमों में निवेश करके लाभ उठा सकते हैं।
 
 

HR Breaking News - (Gold price hike) आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वो अपनी आय का एक हिस्सा निवेश में लगाएं, इसके लिए वे कई तरह के निवेश के विकल्पों को चुनते हैं। अगर आप भी एक ऐसा निवेश करना चाहते हैं जिसमें आपको लॉन्ग टर्म मुनाफा हो तो आप गोल्ड में इनवेस्ट (best scheme for gold investment) कर सकते हैं। आज से लगभग 10 साल पहले सोने की कीमत के बारे में बात करें वो लगभग 25 हजार रुपये के करीब थी, वहीं ताजा रेटों को देखे तो सोना 80 हजार रुपये के करीब चल रहा है। ऐसे में सोने में निवेश करने की वजह से आप आने वाले समय में काफी रिटर्न पा सकते हैं। खबर में जानिये गोल्ड में निवेश करने की कुछ शानदार स्कीमों के बारे में। 

 

सरकार ने बंद की ये स्कीम-


केंद्र सरकार द्वारा सोने में निवेश करने के लिए एक शानदार स्कीम (Sovereign Gold Bond) को चलाया था। इस स्कीम का नाम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम है। इस स्कीम को केंद्र सरकार ने अब बंद कर दिया है। अब आप इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest update on SGB) द्वारा जारी किया जाने वाला SGB निवेशकों के लिए एक शानदार इंवेस्टमेंट टूल था। 

 

उपलब्ध होता था डिजिटल सोना-


एसजीबी में निवेश करने वाले लोगों डिजिटल सोना उपलब्ध कराया जाता था। अगर एसजीबी की 1 यूनिट (SGB 1 unit gold value) सोने के बारे में बात करें तो इसमें 24 कैरेट वाले 1 ग्राम गोल्ड के बराबर एक यूनिट होती है। इसमें निवेश करने के आपको 2 लाभ होते हैं। एसजीबी के तहत आप निवेश करने पर आपको मैच्यॉरिटी के समय सोने की कीमत के हिसाब से वैल्यू उपलब्ध कराई जाती थी। इसके अलावा आपको निवेश (gold investment tips) की गई राशि पर 2.5 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज भी उपलब्ध कराया जाता था। 

फिजिकल गोल्ड में कर सकते हैं निवेश-


अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिजिकल गोल्ड (investment in physical gold) के जरिए आप सोने में निवेश कर सकते हैं। ये गोल्ड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। अगर आप सोने में निवेश (physical gold investment benefits) करना पसंद करते हैं तो ऐसे में आप गोल्ड कॉइन, गोल्ड ब्रिक्स या फिर ज्वैलरी में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको सिर्फ और सिर्फ इंवेस्टमेंट के उद्देश्य से सोना खरीदना है तो आप गोल्ड ब्रिक्स (gold bricks price today) या गोल्ड कॉइन को खरीद सकते हैं। ये आपके लिए गोल्ड में निवेश करने का बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

गोल्ड ईटीएफ भी है शामिल-


गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) ऐसे फंड हैं जोकि खासतौर पर सोने में निवेश (gold etf investment) के लिए ही बनाए जाते हैं। ऐसे में गोल्ड ईटीएफ को एक्सचेंज पर खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ पूरी तरह से सोने की कीमतों पर ही डिपेंड करता है। ऐसे में अगर सोने की कीमतों (gold price today) में इजाफा देखने को मिलता हैं तो इसके रेटों में भी इजाफा देखने को मिलता है। सोने की ही तहर गोल्ड ईटीएफ के रेटों (gold etf investment benefits) में भी उतार चढ़ाव आता है। गोल्ड ईटीएफ की खरीदी पर 0.5 प्रतिशत या इससे भी कम का ब्रोकरेज चार्ज लगाया जाता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है।

गोल्ड म्यूचुअल फंड है शानदार-


भारतीय निवेशकों के पास गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश (investment in mutual funds) करने का एक शानदार विकल्प होता है। गोल्ड म्यूचुअल फंड्स एक ओपन-एंडेड फंड्स हैं, ऐसे में जो भी लोग गोल्ड ईटीएफ में इंवेस्टमेंट (gold etf investment in mutual funds) करते हैं वो सोने के बढ़ते दामों के साथ इससे मुनाफा भी कमा सकते हैं। बाकी म्यूचुअल स्कीम्स की तरह गोल्ड म्यूचुअल फंड्स का भी NAV (Net Asset Value) होता है। एनएवी के आधार पर ही निवेशकों को गोल्ड म्यूचुअल फंड्स की यूनिट दी जाती है।