8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, बेसिक सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी
HR Breaking News - (New pay commission)। केंद्र सरकार द्वारा 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक कर्मचारियों के वेतन में कोई भी संशोधन नहीं हुआ है। ऐसे में 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों के वेतन में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Salary Hike) के तहत सभी वर्गों के कर्मचारियों के लिए वेतन में संशोधन किया जाएगा जो कर्मचारियों को महंगाई से लड़ने में काफी मदद करेगा। खबर में जानिये 8वें वेतन आयोग के तहत चपरासी से लेकर आईपीएस तक के वेतन में कितना उछाल देखने को मिलेगा।
जानिये सैलरी का मैटिक्स-
अगर वेतन मैट्रिक्स पर ध्यान दें तो 7वां वेतन आयोग लगने के बाद लेवल-1 के कर्मचरियों (level 1 employees salary in 8th CPC) ke वेतन को 18 हजार रुपये कर दिया गया है। लेवल 1 के कर्मचारियों में चपरासी, सफाईकर्मी आदि को शामिल किया जाता है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद ये वेतन 21,300 रुपये तक हो जाएगा। वहीं लेवल-2 के कर्मचारियों (level 2 employees salary in 8th CPC) की बेसिक सैलरी के बारे में बात करें तो इसे 19,900 से बढ़ाकर 23,880 रुपये तक कर दिया जाएगा।
लेवल 3 से लेकर लेवल 5 के कर्मचारियों का वेतन-
अगर लेवल-3 के कर्मचारियों (level 3 employees salary in 8th CPC) के वेतन के बारे में बात करें तो नए वेतन आयोग में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 21,700 से बढ़कर 26,040 रुपये तक कर दिया जाएगा। वहीं लेवल-4 वाले कर्मचारियों का मूल वेतन के बारे में बात करें तो 8वें वेतन आयोग (8th CPC pay matrix) के तहत इसे 25,500 रुपये से बढ़ाकर 30,600 रुपये तक कर दिया जाएगा। वहीं लेवल-5 के कर्मचारियों (salary of Constable) की बेसिक सैलरी को 29,200 रुपये से बढ़ाकर 35,040 रुपये तक कर दिया जाएगा। ऐसे में लेवल 1 से लेकर लेवल 5 तक के कर्मचारियों का ग्रेड पे 1,800 से 2,800 रुपये तक रहता है।
लेवल-6 के कर्मचारियों की सैलरी-
पे मैट्रिक्स के मुताबिक लेवल 6 से 9 तक के कर्मचारियों (level 6 employees salary in 8th CPC) का ग्रेड पे 4,200 रुपये से लेकर 5,400 रुपये तक होता है। इसके ग्रेड के कर्मचारियों में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के टीचर, ग्राम विकास अधिकारी जैसे कर्मचारी को शामिल किया जाता है। इसमें लेवल 6 के कर्मचारियों के बेसिक वेतन (basic salary hike) को 35,400 रुपये से बढ़ाकर 42,480 रुपये तक किया जा सकता है।
लेवल-7 से 9 के कर्मचारियों को होगा इतना लाभ-
लेवल-7 वाले कर्मचारियों की सैलरी को 44,900 रुपये से बढ़कर 53,880 रुपये तक किया जा सकता है। अगर लेवल-8 वाले कर्मचारियों (level 8 employees salary in 8th CPC) की बेसिक सैलरी को देखें तो इसे 47,600 रुपये से बढ़कर 57,120 रुपये तक किया जा सकता है। लेवल-9 के कर्मचारियों को कर्मचारियों की सैलरी (Revise the salary) को 53,100 रुपये से बढ़ाकर 63,720 रुपये तक किया जा सकता है।
लेवल-10 से 12 के कर्मचारियों को होगा इतना लाभ-
वहीं लेवल 10 से 12 तक के कर्मचारियों के ग्रेड पे (grade pay update) के बारे में बात करें तो ये 5400 रुपये से लेकर 7,600 रुपये तक का होता है। 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद लेवल 10 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को बढ़ाकर 67,320 रुपये तक कर दिया जाएगा।
वहीं लेवल 11 के कर्मचारियों (level 11 employees salary in 8th CPC) की बात करें तो इन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary in 8th CPC) को 67,700 रुपये से बढ़कर 81,240 रुपये तक हो जाएगी। लेवल 12 के कर्मचारियों को भी काफी लाभ होगा। इसके अलावा मौजूदा बेसिक सैलरी को भी 78,800 रुपये से 94,560 रुपये तक कर दिया जाएगा।
लेवल-13 और 14 के कर्मचारियों की सैलरी-
वेतन मैट्रिक्स के मुताबिक लेवल 13 और लेवल 14 के कर्मचारी (level 14 employees salary in 8th CPC) की सैलरी 8,700 से लेकर 10 हजार रुपये तक के ग्रेड पे में आते हैं। 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद लेवल 13 की कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 1,23,100 रुपये से बढ़कर 1,47,720 रुपये तक कर दिया जाएगा। वहीं लेवल 14 के कर्मचारियों की बेसिक वेतन (basic salary in 7th CPC) को 1,44,200 रुपये से बढ़कर 1,73,040 रुपये तक कर दिया जाएगा।
लेवल 15 और 16 के कर्मचारियों का वेतन-
लेवल 15 से 18 के कर्मचारियों में आईएएस अधिकारी (salary of IAS), सचिव और मुख्य सचिव को शामिल किया जाता है। लेवल 15 के कर्मचारियों के मूल वेतन को 1,82,200 रुपये से बढ़ाकर 2,18,400 रुपये तक कर दिया जा सकता है। लेवल 16 की कर्मचारियों (level 16 employees salary in 8th CPC) की बेसिक सैलरी को 2,05,400 रुपये से लेकर 2,46,480 रुपये तक कर दिया जाएगा।
लेवल 17-18 के कर्मचारियों की सैलरी-
लेवल 17 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के बारे में बात करें तो इस वेतन आयोग (new pay commisssion) के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 2,25,000 रुपये से लेकर 2,70,000 रुपये तक कर दिया जाएगा। वहीं लेवल 18 वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 8वें वेतन आयोग (8th CPC update) के लागू हो जाने के बाद 2,50,000 रुपये से बढ़ाकर 3,00,000 रुपये तक कर दी जाएगी।
बेसिक सैलरी के अलावा भत्तों में भी होगी बढ़ौतरी-
जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर सिर्फ बेसिक सैलरी (salary hike letest update) में होने वाली बढ़ौतरी के बारे में ही जानकारी दी गई है। कर्मचारियों को मिलने कुल सैलरी में बेसिक के अलावा महंगाई भत्ता और तमाम तरह के अन्य भत्तों को भी शामिल किया जाता है। यह सब मिलाकर ही कर्मचारी के वेतन को तय किया जाता है। इन सब भत्तों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है ।इसका मतलब है कि कर्मचारी के हाथ में आने वाली सैलरी (level wise salary) उसकी बेसिक सैलरी से कहीं ज्यादा होती है।
