Gold Price - एक बार फिर सस्ता हुआ सोना, जानिए अपने शहर के भाव
Gold and Silver Price - सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर। दरअसल सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में चेक फटाफट चेक कर लें अपने शहर के ताजा रेट...
HR Breaking News, Digital Desk- Gold and Silver Price: अमेरिका में डेट सीलिंग क्राइसिस, डॉलर इंडेक्स में मजबूती और फेडरल रिजर्व की तरफ से अग्रेसिव रुख की बढ़ती संभावनाओं के बीच सोना-चांदी की कीमत पर दबाव है. राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 160 रुपए की कमी आई और यह 60080 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 360 रुपए की तेजी दर्ज की गई और यह 72500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि ओवरसीज मार्केट में बुलियन्स पर दबाव है.
ओवरसीज मार्केट का भाव क्या है?
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ओवरसीज मार्केट में गोल्ड 1950 डॉलर के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा है. चांदी 23.10 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही है. इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने कहा कि महंगाई अभी भी हाई है. ऐसे में फेड को अग्रेसिव रुख कायम रखना पड़ सकता है जो रेट हाइक की तरफ इशारा कर रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव-
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6014 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5870 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5353 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4872 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3879 रुपए है.
MCX पर सोने का भाव-
घरेलू बाजार में MCX पर सोना इस समय 145 रुपए की तेजी के साथ 59600 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी करीब 1000 रुपए की तेजी के साथ 71200 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही है.