Delhi के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PWD बनाएगा नए घर, 7 लोकेशन हुई फाइनल

houses for government employees :दिल्ली सरकार ने हाल ही में कर्मारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब PWD द्वारा नए घरों को बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से कर्मचारियों को आवास (PPP Model) के नए मोके मिलने वाले हैं। घरों का निर्माण करने के लिए 7 नई लोकेशन को फाइनल कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी। 

 

HR Breaking News (delhi government employees)। दिल्ली पीडबल्यूडी ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अब पीडबल्यूडी द्वारा 7 नई लोकेशन पर घरों का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से कर्मचारियों (Update for goverment employess) को काफी लाभ होने वाला है।

 

घरों का निर्माण होने की वजह से कर्मचारियों को बेहतर आवासिय योजना मिलने वाली है। खबर में जानिये दिल्ली में बनाए जाने वाले इन नए घरों के बारे में पूरी जानकारी।

 


इस मॉडल पर तैयार होंगे घर


केंद्र सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने आवासीय भूखंडों को पीपीपी (Pwd new house under PPP Modal) मॉडल पर पुनर्विकसित करने की प्लानिंग की है। पीडब्ल्यूडी ने अभी तक सात आवासीय भूखंडों को इसके लिए चयनित किया गया है।

पुनर्विकास योजना के तहत होगा निर्माण


इस पुनर्विकास योजना के तहत सरकार को अपने पास से पैसा नहीं लगाने होंगे। उसके लिए आवासीय योजनाओं के साथ उन जमीनों पर वाणिज्यिक परियोजनाओं (Commercial Projects In Delhi) को भी विकसित किया जाएगा। फिलहाल इन स्थानों पर लगभग 1500 से अधिक फ्लैट या क्वार्टर का निर्माण होने वाला है।

इन स्थानों पर होगा भूमि का अधिग्रहण


पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ पीडब्ल्यूडी के साथ हुई समीक्षा बैठक में भी इस पर चर्चा की गई है। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन सात स्थानों का चयन किया गया है।

उनमें विकास भवन-1 (ITO News), तिमारपुर, गुलाबी बाग, कल्याणवास, प्रोबिन रोड, सिंधोरा खुर्द, सिंधोरा कलां और बहापुर को शामिल किया गया है।

पीपीपी मॉडल के तहत होगा काम


विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करना और सार्वजनिक भूमि का बेहतर उपयोग करना है। सरकार को उसमें पैसा न लगाना पड़े उसके लिए पीपीपी मॉडल (PPP Model) के तहत यह काम किया जाएगा।

बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिन जगहों को पुनर्विकास योजना के तहत चिह्नित किया गया है, उन स्थानों के भूमि क्षेत्र और मौजूदा भवनों की संख्या का पूरा विवरण नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (National Buildings Construction Corporation) को साझा किया गया है।

पीपीपी मॉडल का प्रस्ताव


एनबीबीसी अब पीपीपी मॉडल के तहत प्रस्ताव को बनाने वाली है। उसके बाद इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाने वाला है। इस योजना में इन जगहों पर सरकारी कर्मचारियों, (Update for employess) अधिकारियों के लिए आवासीय क्वार्टर, टाइप-7 के आवास, ऑफिस और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए जगह विकसित किया जाने वाला है।

अधिकारियों के अनुसार फिलहाल, इनमें से कई कॉलोनियां (New Pwd Colonies in Delhi) पुरानी और खराब स्थिति में हैं, जिसे आधुनिक और टिकाऊ अवसंरचना से बदलना है।


इन कॉलोनियों का होगा चयन


सरकार ने उत्तर दिल्ली के गुलाबी बाग, सिंधोरा कलां और सिंधोरा खुर्द कॉलोनियों में फिलहाल लगभग 1200 टाइप-1, टाइप2 और टाइप-3 सरकारी क्वार्टर (Type-3 Government Quarters) को बनाया जाएगा। इन्हें पुनर्विकास के लिए चयनित किया गया है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के पास प्रोबिन रोड पर पीडब्ल्यूडी के 16 टाइप 5 आवासीय क्वार्टर हैं और तिमारपुर क्षेत्र में 90 टाइप 3 वाले क्वार्टर (New Quarters in Delhi) शामिल किये गए है।  उस जगह को भी चिह्नित किया गया है। पूर्वी दिल्ली के कल्याणवास क्षेत्र में सरकारी आवास के लिए 70 टाइप 2 फ्लैट भी पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा रहने वाला है।