Gurugram में 5500 करोड़ रुपये से बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, यहां बनाए जाएंगे 27 स्टेशन

Gurugram New Corridor : बीते कुछ समय में गुरुग्राम सिटी काफी विकसित शहर बनकर उभरा है। गुरुग्राम देश की आर्थिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। गुरुग्राम शहर में लाखों लोग रोजगार, व्यापार और अवसरों की तलाश में दूर-दूर से आते हैं। गुरुग्राम (Gurugram New Corridor ) में मेट्रो सेवा सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि यह प्रगति का प्रतीक बन गया है। अब जल्द ही गुरुग्राम में 5500 करोड़ रुपये से नया मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाने वाला है।
 

HR Breaking News : (Gurugram New Corridor ) पिछले कुछ सालों से लोग गुरुग्राम में मेट्रो कॉरिडोर को लेकर इंतजार कर रहे थे, जिसका इंतजार अब कम हो गया है। अब जल्द ही गुरुग्राम (Gurugram Metro Corridor ) में नए मेट्रो कॉरिडोर को बनाने को लेकर तैयारी शुरू होनी है, जिसके बाद जल्द ही पूरे शहर में मेट्रो दौड़ती दिखाई देगी। गुरुग्राम के इस नए मेट्रो कॉरिडोर में नए 27 स्टेशन बनाए जाने वाल है। आइए खबर में जानते हैं कि गुरुग्राम का ये नया मेट्रो कॉरिडोर कहां बनेगा।

 

 

कितनी आएगी कॉरिडोर की लागत


गुरुग्राम में मेट्रो कॉरिडोर (Gurgaon Metro construction) बनाने की शुरुआत आज भूमि पूजन से शुरू कर दी गई है। केंद्रीय विद्युत आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने भूमि का पूजन किया है और भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य की शुरुआत की। पुराने गुरुग्राम से होते हुए नए गुरुग्राम तक जाने वाली मेट्रो का यह कॉरिडोर 28.5 किलोमीटर लंबा होने वाला है। इस मेट्रो कॉरिडोर की अनुमानित लागत (Cost of Metro Corridor) 5500 करोड़ रुपये तक आ सकती है।

मेट्रो सेवा के विकास की गति हुई तेज


गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर (Gurugram University Campus) में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड में आयोजित गुरुग्राम मेट्रो भूमि पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो सेवा (gurgaon metro service) के विकास की गति को तेज कर दिया है। इससे पहले साल 2014 तक सिर्फ 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई गई थी, जिसे अब बढ़ाकर  24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक कर दिया गया है। अब फिलहाल 970 किलोमीटर मेट्रो सेवा का काम पाइपलाइन में हैं, जिसके पूरा होते ही गुरुग्राम भारत मेट्रो सेवा प्रदान करने वाला दुनिया का नम्बर वन राज्य बन जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कही ये बात 


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) का कहना है कि गुरुग्राम की इस मेट्रो परियोजना में तकरीबन 5500 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है, जिससे मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक, द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने वाले 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर (Gurugram Metro Corridor) को बनाया जाएगा और इस कॉरिडोर में 27 स्टेशन बनाए जांएगे। यह मेट्रो सेवा नए और पुराने गुरुग्राम को कनेक्ट करने के साथ ही पूरे शहर को मेट्रो की सुविधा देगी।


सैनी का कहना है कि गुरुग्राम (Gurugram Metro Corridor) के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। जिसका लोग सालों से इंतजार कर रहे थे, वो सब मिलकर उस सपने की शुरुआत कर रहे हैं। इस मेट्रो सेवा का लाभ हर नागरिक की जिंदगी में देखने को मिलेगा। इससे सड़क पर जाम कम होने के साथ ही यात्रा का समय बचेगा और प्रदूषण घटेगा व रोजगार के नए अवसर लोगों को मिल सकेंगे। 

क्या है मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार की योजना


सैनी का कहना है कि सभी मेट्रो स्टेशन (Gurugram Metro Station) को सोच-समझकर जहां सबसे ज्यादा जरूरत है, वहां रखा गया है। इन स्टेशनों में सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार, रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया हैं। उम्मीद है कि यह परियोजना अगले चार साल में पूरी होने के साथ ही यह कॉरिडोर गुरुग्राम में नई पहचान बनाएगा। उनका कहना है कि रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक, सेक्टर-56 से पचगांव तक योजना में शामिल है और इसके साथ ही नमो मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली से करनाल, दिल्ली से नीमराना और गुरुग्राम से फरीदाबाद के रास्ते नोएडा तक मेट्रो सेवा को इस योजना में शामिल किया गया है। इन परियोजनाओं (Gurugram Metro Project ) से गुरुग्राम दिल्ली सहित पूरे एनसीआर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

मिलेनियम सिटी के रूप में विख्यात है गुरुग्राम


गुरुग्राम (Gurugram Metro Updates ) भारत की कई प्रमुख कंपनियों जैसे आईटी, बीपीओ, स्टार्टअप्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का घर कहा जाता है। देखा जाए तो आज गुरुग्राम 250 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियों का घर बन चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं हरियाणा में मौजुद 19 यूनिकॉर्न में से अधिकतर गुरुग्राम में हैं। बता दें कि गुरुग्राम (Gurugram news ) एक ऐसा शहर है, जिसकी पहचान कभी छोटे से गांव के रूप में थी, वह आज मिलेनियम सिटी के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात है। भारत में प्रति व्यक्ति आय में तीसरा स्थान है। इससे पहले चंडीगढ़ और मुंबई आते है।हरियाणा सरकार गुरुग्राम के विकास में भी पीछे नहीं हटी है।उनका मानना है कि गुरुग्राम को देश का सबसे विकसित नगर बनाएंगे।