Noida में मेट्रो के विस्तार के लिए निकाले जाएंगे टेंडर, यह है पूरी प्लानिंग
Noida News : नोएडा में लगातार नई नई मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इनके लिए टेंडर भी निकाले जाने वाले हैं। सरकार ने इसके लिए पूरी प्लानिंग भी कर ली है। मेट्रो लाइन का विस्तार (metro line extension in UP) होने की वजह से यहां पर रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (new metro line)। औद्योगिक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अब मेट्रो पर जोर दिया जा रहा है। सरकार यहां नई-नई मेट्रो लाइनों का निर्माण करवा रही है। इससे लोगों को सुगम यातायात की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ ही नोएडा की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। वहीं, हाल ही में नोएडा (noida new metro line) में मेट्रो का विस्तार किया जाने वाला है। चलिए जानते हैं इस प्रोजेक्ट पर कब से काम शुरू होगा।
NMRC ने जारी किया अपडेट-
एनएमआरसी (NMRC New Project) ने एक्वा लाइन विस्तार परियोजनाओं के लिए विस्तृत डिजाइन सलाहकार (DDC) की नियुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। एनएमआरसी कार्यालय में गुरुवार आयोजित प्री-बिड मीटिंग में 10 से अधिक प्रतिष्ठित डिजाइन कंसल्टेंसी एजेंसियों ने भाग लिया है।
इन जगहों का होगा विस्तार-
एनएमआरसी ने इस निविदा के लिए 18 अगस्त 2025 को ई-टेंडर आमंत्रित की थीं। इस टेंडर का मेन मोटिव नोएडा सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5, नोएडा सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन और डिपो स्टेशन से बोड़ाकी (Depot Station to Bodak Distance) तक विस्तार कॉरिडोर के लिए ट्रैक्शन कार्यों सहित सिविल, आर्किटेक्चरल और ईएंडएम कार्यों के लिए एलिवेटेड सेक्शनों का डिजाइन तैयार करना है। इसके अलावा, मौजूदा डिपो और संबंधित रिसीविंग सब-स्टेशन (RSS New Update) कार्यों की क्षमता वृद्धि भी शामिल की जा रही है।
कार्यकारी निदेशक द्वारा दी गई जानकारी-
बैठक की अध्यक्षता एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक द्वारा की गई थी। इस अवधि के दौरान कंसल्टेंसी एजेंसियों (Consultancy agencies) द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया है।अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडीसी की भूमिका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है, क्योंकि यह सलाहकार अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एक एकीकृत डिजाइन तैयार करेगा। इससे खरीद (Land Buying Tips) प्रक्रिया में तेजी आएगी, डिजाइन दस्तावेज और तकनीकी निर्देश समय पर तैयार हो सकेंगे।
यहां की मेट्रो को मिलेगी कनेक्टिविटी-
एनएमआरसी के मुताबिक, इस टेंडर की बोली सितंबर के अंत में खोली जाने वाली है। यह कदम नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) क्षेत्र में मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहने वाली है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर सुविधाओं और बिना रुके आवागमन का लाभ मिलने वाला है।
एक्वा लाइन का होगा विस्तार-
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि एक्वा लाइन के विस्तार का काम जल्द शुरू किया जाने वाला है। गुरुवार को प्री-बिड मीटिंग में 10 से अधिक प्रतिष्ठित डिजाइन कंसल्टेंसी एजेंसियों (Design Consultancy Agencies) ने भाग लिया था। इन सभी एजेंसियों के कुछ प्रश्न भी थे जिसका बैठक के दौरान जवाब दिया गया है।
