Haryana New Highways : हरियाणा में बनाए जाएंगे 3 नए नेशनल हाईवे, जमीन के दाम छूएंगे आसमान, रूट हुआ फाइनल
Haryana New Highways : हरियाणा में सड़कों की व्यवस्था के सुधार के लिए अब हरियाणा में 3 नए नेशनल हाईवे को मंजूरी मिली है। इन प्रोजेकट से हरियाणा की अन्य राज्यों से कनेक्टविटी बढ़ सकेगी। हरियाणा में इन प्रोजेक्ट से जमीन के दाम में उछाल आएगा। इसके लिए रूट भी फाइनल किए जा चुके हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हरियाणा में कहां नेशनल हाईवे (New Highway Project) बनाया जाएगा।
HR Breaking News (Haryana Highways) सरकार की ओर से हरियाणा की अन्य राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 3 नए नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर मंजूरी मिल गई है। यानी अब हरियाणा (Haryana Highways) में सड़कों के विकास को नई रफ्तार मिलने वाली है। हरियाणा में इन तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से कई जिलों के जमीनों के दामों में तगड़ा इजाफा होगा।
केंद्र से मिली इन तीनों प्रोजेक्ट को मंजूरी
अब हरियाणा में तीन नए प्रोजेक्ट (Haryana New Projects) पर काम किया जाना है। हरियाणा में यह तीनों हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाएंगे। हरियाणा में पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाड़ी, अंबाला से दिल्ली को कनेक्ट करने वाले हाईवे इन तीनों प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। जैसे ही इन प्रोजेक्ट को सरकार की मंजूरी मिलते ही अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इन प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detailed Project Report) तैयार करने का काम शुरू करेगा। इन तीनों प्रोजेक्ट के DPR के आधार पर मार्ग, भूमि अधिग्रहण, पुलों, फ्लाईओवरों और इंटरचेंज का प्लान तैयार किया गया है।
कम होगी दिल्ली और चंडीगढ़ की दूरी
सरकार के मुताबिक इन नए हाइवे (Haryana New Highway) के निर्माण से हरियाणा में आवागमन बेहतर होगा ओर साथ ही मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रेफिक का बोझ कम हो सकेगा। वहीं, अंबाला-दिल्ली हाईवे को ग्रीनफील्ड राजमार्ग के तोर पर यमुना नदी के किनारे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच की दूरी को तय करने में तकरीबन 2 से ढाई घंटे की कमी आएगी।
हरियाणा के साथ इन राज्यों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
यह नया ग्रीनफील्ड राजमार्ग (Haryana new greenfield highway) पंचकूला से यमुनानगर तो जो एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, उससे भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक तेज कनेक्टिविटी स्थापित होगी। खासतौर पर इसका फायदा उत्तरी भारत के औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों को फायदा होगा।
मील का पत्थर साबित होंगे हरियाणा के ये प्रोजेक्ट
राज्य सरकार के अनुसार हरियाणा में इन हाइवे प्रोजेक्ट (Highway project in Haryana) के पूरा होने से लॉजिस्टिक लागत में कमी आ सकती है। इन नेशनल हाईवे के निर्माण से व्यापार को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों का आवागमन सुगम होगा। सिर्फ इतना ही नहीं इन नेशनल हाईवे के निर्माण से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ट्रैफिक बोझ से भी राहत मिलेगी।
हरियाणा में ये तीनों हाईवे प्रोजेक्ट (three highway projects in Haryana) आगे चलकर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं, जो आगामी सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था और परिवहन व्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगी।