Delhi NCR में लगातार 6 दिन होगी तेज आंधी के साथ भारी बारिश, IMD ने दी जानकारी
Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। अब इसी बीच दिल्ली एनसीआर में 6 दिन तक तेज आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों दिल्ली (Delhi Weather Forecast) के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (Delhi NCR Weather) देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब तक तो दिल्ली एनसीआर में तेज धूप और बारिश का जलजला लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन इस गर्मी और उमस के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर सुनाई है। दिल्ली (Delhi NCR Ka Mausam) में आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम के बारे में।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 22 अगस्त को एक नया लो प्रेशर एरिया बनता दिखाई पड रहा है। इस लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather Forecast) के मौसम पर प्रभाव पड़ सकता है। आईएमडी (IMD Rain Alert)के मुताबिक आज 21 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के आसार है।
इस बारिश के चलते दिल्ली वाले लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। इसके साथ ही इस दौरान हवाएं 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
वहीं, अब एक बार फिर 22 अगस्त को यह स्थिति बन सकती है। लेकिन इसका दिल्ली मानसून (Delhi M onsson Updates) पर क्या असर पड़ सकता है, यह जानते हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि कल 22 और 23 अगस्त को आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश के आसार है और उसके बाद 24 से 26 अगस्त तक बारिश हल्की होने के आसार है।
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली मौसम विभाग (IMD Weather Updates ) का कहना है कि आज 21 अगस्त को बारिश को चलते दिल्ली एनसीआर का तापमान बढ़ सकता है और इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान (Delhi's maximum temperature) 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद का तापमान इसी के आस-पास रह सकता है।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली (Delhi Weather Forecast) में 21 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि इससे लोगों को काफी राहत मिल सकती है, लेकिन तापमान में बढ़ौतरी भी हो सकती है।