Delhi NCR के इस इलाके में बनेगी हाईटेक टाउनशिप, बढ़कर इतने हो जाएंगे प्रोपर्टी के रेट
Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर के एक इलाके में जल्द ही नई हाईटैक टाउनशिप (New Hightech Township) बनाई जाएगी। इसके बाद यहां पर प्रोपर्टी के रेट सातवें आसमान को छूने लगेंगे। लोगों की नजरें अभी से यहां पर प्रोपर्टी (property rates in Delhi NCR) में निवेश करने पर टिकी हैं। आइये जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहां बनाई जाएगी यह हाइटेक टाउनशिप।
HR Breaking News (Delhi News)। दिल्ली एनसीआर के कई एरिया अब डेवलप होते जा रहे हैं। सरकार भी लोगों को आधुनिक सुविधाएं देने पर फोकस कर रही है। इससे प्रोपर्टी बाजार यानी रियल एस्टेट में भी तेजी से उछाल आया है।
अब दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR New township) के एक इलाके में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली हाईटेक टाउनशिप बनाई जाएगी। इसके बनते ही प्रोपर्टी के दाम (property rates in Delhi NCR) और भी उछल जाएंगे। खबर में जानिये किस इलाके में बनाई जाएगी ये नई हाईटेक टाउनशिप।
यहां बसाई जाएगी नई हाईटेक टाउनशिप
सरकार की ओर से हाईटेक टाउनशिप (Hightech Township in Ghaziabad) गाजियाबाद के पास सनसिटी टाउनशिप की जमीन पर बनाए जाने की योजना है। इसे सनसिटी टाउनशिप (Suncity Township) की करीब 2420 एकड़ भूमि पर बसाया जाएगा।
इसके बाद गाजियाबाद में प्रॉपर्टी (property rates in ghaziabad) लेकर घर बनाने व प्रोपर्टी में निवेश करने का सपना पूरा हो सकेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) इस टाउनशिप को लेकर रूपरेखा तैयार करने में जुटा है।
निर्माण किए जाने का रास्ता साफ
सनसिटी टाउनशिप (Sun City Township in ghaziabad) की संशोधित डीपीआर पर गाजियाबाद डेवलेपमेंट प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने सुझाव और आपत्तियां भी मांगी थीं।
इन सबका निपटान कर दिया गया है। अब इस टाउनशिप को बसाए जाने का रास्ता लभगभ क्लियर हो गया है। सरकार की ओर से अब मंजूरी मिलनी बाकी है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश (UP news) के मुख्य सचिव की मौजूदगी में इस प्रोजेक्ट पर मंथन हो चुका है।
इन गांवों की जमीन पर बनेगी टाउनशिप
यह नई हाईटैक टाउनशिप (hightech Township in UP) गाजियाबाद के पास के सादतनगर इकला, डासना, बयाना, नायफल, सादिकपुर, रघुनाथपुर और काजीपुरा गांवों की जमीन पर बसाई जाएगी।
इस टाउनशिप को लेकर मैसर्स सनसिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रेक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (Sun City Hitech Infrastructures) की ओर से बनाई गई डीपीआर को फिर से संशोधत किया जाना है। हालांकि पहले मंजूरी मिल गई थी, अब दोबारा नए गांवों को शामिल करते हुए मंजूरी ली जाएगी।
रोजगार के द्वार खुलेंगे, जमीन के रेट होंगे हाई
यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश (UP new township plan) के बड़े प्रोजेक्टों में से एक है। इसके पूरा होने के बाद रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। ये हाईटैक टाउनशिप योजना (UP hightech township plan) गाजियाबाद व आसपास के लोगों के लिए सौगात साबित होगी। उम्मीद है कि इस टाउनशिप के बनने के बाद प्रोपर्टी के रेट मौजूदा रेट से दोगुने तक हो सकते हैं।
अभी सरकार को लेना है यह फैसला
गाजियाबाद (ghaziabad news) के पास बनने वाली इस हाईटैक टाउनशिप (Hitech township kaha banegi) के लिए संशोधित डीपीआर को इसी महीने बोर्ड की मीटिंग में रखा जाएगा।
बोर्ड से मंजूरी के बाद यह डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (hightech Township DPR) सरकार के पास भेजी जाएगी। अंत में इस पर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt news) निर्णय लेगी। सरकार की मंजूरी के बाद जमीन अधिग्रहण करते हुए यह नई टाउनशिप बनेगी।