home page

UP में बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 15,000 करोड़ की आएगी लागत

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। अब सरकार ने यूपी वालों को एक और बड़ी सौगात दी है। यपी में छह लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। 

 | 
UP में बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 15,000 करोड़ की आएगी लागत 

HR Breaking News - (New Expressway)। योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछा रही है। प्रदेशवासियों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए यूपी में नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब सरकार ने यूपी वालों को एक और नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी है। 

यहां बनाया जाएगा 249 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे - 

बता दें कि अब बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (High-speed Greenfield Expressway) बनाने की योजना तैयार हो गई है। 


बता दें कि 249 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर  लगभग 15,000 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। एक्सप्रेसवे के डिज़ाइन को मंजूरी मिल गई है और प्रोजेक्ट पर काम शरू करने के लिए पहली किस्त 10.37 करोड़ रुपये भी जारी कर दी गई है। 

जान लें एक्सप्रेसवे पर कब शुरू होगा काम - 

इस एक्सप्रेसवे का सर्वे का जिम्मा भोपाल की कंपनी AICONS Engineers Pvt. Ltd. को सौंपा गया है। रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी अगले तीन महीनों में सर्वे कार्य शुरू कर देगी। यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर (Greenfield Corridor) चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी को आपास में जोड़ेगा। इसके साथ आसपास के छोटे शहरों को भी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे (expressway update) के बनने से यात्रियों को सफर आसान होगा और माल परिवहन दोनों को ही फायदा मिलेगा। 

मिनटों में होगा घंटो का सफर - 

वर्तमान में चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक जाने में घंटों का सफर लग जाता है और इसके बीच ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। नए हाईस्पीड एक्सप्रेसवे (UP Expressway Update) के बन जाने से यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। यह छह लेन चौड़ी सड़क तैयार होने से लोगों का सफर आसान होगा और यातायात सुरक्षित भी होगी। 

आर्थिक गतिविधियों में आएगी तेजी - 


प्रदेश में नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनने से केवल परिवहन सुविधा तक सीमतित नहीं है, बल्कि बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है। नए कॉरिडोर के बनने से औद्योगिक क्षेत्रों तक तेज़ी से पहुँच बनाई जा सकेगी, कृषि उत्पादों को बाजार तक लाने में आसानी होगी और पर्यटन स्थलों का आकर्षण भी बढ़ेगा।

नए हाईस्पीड ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे - 

लंबाई: 249 किलोमीटर
लागत: लगभग ₹15,000 करोड़
लेन: 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर
वर्तमान स्थिति: डिज़ाइन पास, पहली किस्त ₹10.37 करोड़ जारी
सर्वे एजेंसी: AICONS Engineers Pvt. Ltd., भोपाल
सर्वे शुरू होने की समय सीमा: 3 महीने के भीतर

स्थानीय लोगों को होगा फायदा - 

प्रदेश में बन रहे नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे (UP New Greenfield Expressway) के चलते स्थानीय व्यापारियों, परिवहन व्यवसायियों और आम नागरिकों में उत्साह है। उनका कहना है कि हाईस्पीड एक्सप्रेसवे बनने से माल ढुलाई का काम आसान हो जाएगा।  वहीं मौजूदा समय में लगने वाले पैसा भी कम हो जाएगा। इसके साथ ही नया एक्सप्रेसवे (new expressway) बनने से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वहीं, एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों का विकास तेजी से होगा। 


तय सीमा पर तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे - 

सरकार की इस बड़ी परियोजना पर राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर सख्त नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य समय पर हो जाएगा। ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।