10,50,100 और 500 के नोट छापने में कितना आता है खर्च, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते इसका जवाब
RBI news : आज हम सब आये दिन 10,50,100 और 500 के नोट का इस्तेमाल करते हैं | इन नोटों को RBI द्वारा जारी किया जाता है | ये नोट 10,50,100 और 500 के इसलिए होते हैं क्योंकि मार्किट में इनकी इतनी ही वैल्यू है पर क्या आप जानते हैं की इन नोटों को छापने में कितने रूपए का खर्चा है , 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते इसके बारे में |
HR Breaking News, New Delhi : आप और हम जो करेंसी नोट रोज यूज करते हैं, उनकी छपाई पर केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अच्छा खासा खर्च करना पड़ता है. महंगाई बढ़ने के साथ ही नोटों को छापने पर आने वाली लागत भी बढ़ गई है. कागज और स्याही की कीमतों में साल 2021 के बाद भारी उछाल आया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि RBI को 500 रुपये के नोट से ज्यादा खर्च 200 रुपये के नोट की छपाई पर करना पड़ता है. इसी तरह 10 रुपये के नोट की छपाई की लागत 20 रुपये के नोट से कहीं ज्यादा है. इसी तरह सिक्कों की ढलाई सरकार को नोट छापने से महंगी पड़ती है.
सैलरी बढ़ाने के लिए कोई नया फार्मूला नहीं लगेगा, जल्दी लागू होगा 8th pay commission
करेंसी नोटों की छपाई देश के 4 प्रेस में किया जाता है. 2 प्रेस आरबीआई की जबकि 2 केंद्र सरकार की है. आरबीआई की प्रेस मैसूर और सालबोनी में हैं जबकि भारत की प्रेस नासिक और देवास में हैं.
96 पैसे में छपता है 1 दस रुपये का नोट
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोटों की छपाई करने वाली कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड (BRBNML) से आरटीआई के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) में 10 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर 960 रुपये खर्च करने पड़े. इस तरह एक नोट की प्रिंटिंग का खर्च 96 पैसे था.
भारतीय रिजर्व बैंक को 20 रुपये के एक हजार नोट छापने पर 950 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. मतलब 95 पैसे प्रति नोट. इस तरह 20 रुपये के हजार नोट छापने से ज्यादा खर्च 10 रुपये के हजार नोट छापने पर होता है. 50 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर साल 2021-22 में आरबीआई को 1,130 रुपये खर्चेने पड़े. 100 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर रिजर्व बैंक को 1,770 रुपये की लागत आई. यानी एक नोट छापने में 1 रूपए 70 पैसे की लागत आई |
सैलरी बढ़ाने के लिए कोई नया फार्मूला नहीं लगेगा, जल्दी लागू होगा 8th pay commission
200 रुपये का नोट छापना ज्यादा महंगा
200 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर रिजर्व बैंक को 2,370 रुपये खर्च करने पड़े. 200 रुपये का नोट अब खूब प्रचलन में है. 200 रुपये के नोट छापने के मुकाबले 500 रुपये के नोट प्रिंट करने पर आरबीआई को कम रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 500 रुपये के एक हजार नोटों की छपाई पर 2,290 रुपये लागत आती है.