हर महीने 2100 रुपये पाने के लिए कैसे करें आवेदन, जानें Lado Lakshmi Yojana का पूरा प्रोसेस
HR Breaking News (Lado Lakshmi Yojana) सरकार की ओर से शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं (Women's Government Scheme) के लिए वित्तीय तौर पर राहत भरी साबित हो रही है। अगर आप भी इस योजना के तहत सहायता राशि का लाभ उठाना चाहती है तो इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा, जिसके बाद आप लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये राशि पाने की हकदार होंगी। आइए खबर में जानते हैं कि इस योजना के लिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है।
महिलाओं को कैसे दी जाती है सहायता राशि
हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (haryana lado lakshmi yojana) के तहत महिलाओं को हर महीने कुल 2100 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इन पैसों में से 1100 रुपये सीधे महिलाओं के अकाउंट में आते हैं। बाकी के बचे 1000 रुपये सरकार फिक्स डिपॉजिट के रूप में डिपॉजित करती है। ताकि, इन फ्यूचर में महिलाओं को ब्याज के साथ एक सुरक्षित राशि का फायदा मिलेगा।
किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ
बता दें कि इस योजना (lado lakshmi yojana) के तहत सभी महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलता है। बल्कि इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र कम से कम 23 साल होनी चाहिए और वह हरियाणा की स्थायी निवासी होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले तो सालाना आय सीमा 1 लाख रुपये तय की गई थी, लेकिन अब इस सीमा को बढ़ाकर कुछ कैटेगरी में 1 लाख 80 हजार रुपये किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाएं अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ एक ही परिवार की एक से ज्यादा महिलाएं को मिल सकता है।
पीपीपी का डेटा अपडेट होना है जरूरी
आप घर बैठे ऑनलाइन लाडो लक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई (Apply for Lado Laxmi Yojana) कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपका पीपीपी का डेटा अपडेट होना अनिवार्य है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीपीपी के डेटा से ही आय और पारिवारिक जानकारी को चेक किया जाएगा। जैसे ही अप्लाई प्रोसेस शुरू होता है तो उसपर हरियाणा सरकार की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कैसे कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन
इसके लिए कई डॉक्यमेंट्स की जरूरत होगी और इन डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, हरियाणा डोमिसाइल, पीपीपी नंबर, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर शामिल है, जिन्हें आपको अपलोड करना होगा। इस योजना (Lado Laxmi Yojana applying process) का लाभ लेने के लिए विवाहित महिलाओं को पति के हरियाणा निवास से जुड़ी जानकारी को साझा करना होगा।
मुख्यमंत्री ने किया योजना में बदलाव
अब हाल ही में मंत्रिमंडल की हालिया बैठक हुई है, जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini) ने लाडो लक्ष्मी योजना में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। अब इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को भी मिलेगा।
इन महिलाओं को भी मिलेगा अब लाभ
इसके अलावा निपुण प्लानिंग से जुड़ी महिलाएं और बच्चों में कुपोषण की रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को भी इस योजना (Government Scheme For Women) के तहत 2100 रुपये का लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से यह क्लियर किया गया है कि अगर किसी लाभार्थी महिला की अचानक मृत्यू हो जाती है तो ऐसे में जमा की गई डिपॉजिट राशि तुरंत ही सीधे नॉमिनी को दी जाएगी।