LIC और SBI में जमा है आपका पैसा तो जरूर जान लें ये अपडेट
एलआईसी और एसबीआई खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। अगर आप भी एलआईसी और एसबीआई में पैसा जमा है तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल एलआईसी और एसबीआई वालों के लिए एक नया अपडेट आया है। आइए जानते है नीचे खबर में...
HR Breaking News, Digital Desk- लोगों के बीच इस तरह की सुगबुगाहट है कि क्या एलआईसी (LIC) में जमा उनका पैसा डूब जाएगा? बैंकों के ग्राहक भी अपनी जमा को लेकर थोड़ी टेंशन में तो आए हैं। उन्हें चिंता है कि उनका बैंक कहीं अडानी ग्रुप (Adani Group) के चक्कर में बर्बाद ना हो जाए। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के बाद अडानी के शेयर औंधे मुंह गिरे।
इसके बाद विपक्ष के नेताओं सहित कई लोगों ने अडानी ग्रुप पर बड़े सवाल उठाए। इससे लोगों में अपनी जमा को लेकर एक डर बन गया। हालांकि, एलआईसी ने साफ किया है कि उसके कुल निवेश का एक फीसदी से भी कम अडानी के शेयरों में हैं।
वहीं, बैंकों ने भी अडानी को दिये लोन पर कोई खतरा होने से इन्कार किया। आइए आज हम जानते हैं कि कौन-से भारतीय बैंक ने अडानी ग्रुप को कितना लोन (Adani Group Debt) दिया हुआ है।
एलआईसी का कितना है अडानी ग्रुप में निवेश?
सरकारी स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में पैसा (LIC Investment in Adani) लगाया हुआ है। एलआईसी की अडानी ग्रुप के कर्ज और शेयरों में 36,474.78 करोड़ रुपये की होल्डिंग्स है।
सितंबर 2022 तक एलआईसी के पास 41.66 लाख करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) था। इसमें से सिर्फ 0.976 फीसदी ही अडानी ग्रुप में इन्वेस्ट किया हुआ है। वहीं, एलआईसी ने जितना पैसा शेयर मार्केट में लगाया हुआ है, उसका 8 फीसदी अडानी के शेयरों में है।
एसबीआई ने कितना दिया है अडानी को कर्ज-
एसबीआई (SBI) की पूरी लोन बुक का 0.9 फीसदी कर्ज अडानी ग्रुप ने लिया है। यह करीब 27,000 करोड़ रुपये है। फिच ग्रुप के क्रेडिटसाइट्स ने बताया था कि देश के सबसे बड़े कर्जदाता के पास 338 अरब रुपये या शुद्ध कर्ज का करीब 1 फीसदी रिजर्व बफर है।
बैंक ऑफ बड़ौदा-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के एमडी संजीव चड्ढा ने रॉयटर्स को बताया कि ग्रुप को बैंक का कर्ज आरबीआई द्वारा ग्रुप के लिए मिली सीमा के एक चौथाई से कम था। आरबीआई किसी एक ग्रुप को बैंक की उपलब्ध एलिजिबल कैपिटल बेस के 25 फीसदी से अधिक रकम के लोन की अनुमति नहीं देता है। इसमें से अधिकांश लोन बहुत मजबूत कैश फ्लो वाली कंपनियों को दिया गया है।
इंडसइंड बैंक-
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की कुल लोन बुक 29 लाख करोड़ रुपये की है। बैंक ने कहा है कि उसने अपनी लोन बुक का 0.5 फीसदी अडानी ग्रुप को कर्ज दिया हुआ है।
एक्सिस बैंक-
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने नेट एडवांसेज का 0.94 फीसदी अडानी ग्रुप को कर्ज दिया हुआ है। बैंक ने अडानी ग्रुप के पोर्ट्स, ट्रांसमिशन, पावर, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रोड्स एंड एयरपोर्ट्स कारोबारों को कर्ज दिया हुआ है। बैंक ने कहा कि नेट एडवांसेज के प्रतिशत के हिसाब से देखने पर फंड बेस्ड बकाया 0.29 फीसदी है। जबकि नॉन फंड बेस्ड बकाया 0.58 फीसदी है।
पंजाब नेशनल बैंक-
अडानी समूह की इकाइयों को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने करीब 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये एयरपोर्ट बिजनस से संबंधित है। यह ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का हिस्सा है।
विपक्ष कर रहा यह मांग-
अडानी मुद्दे पर पिछले दो दिनों से विपक्ष ने संसद का कामकाज ठप किया हुआ है। विपक्ष ग्रुप पर लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि एलआईसी और एसबीआई से जबरन अडानी ग्रुप में निवेश कराया गया।