भारतीय रेलवे नई ट्रेनें 2026 : रेलवे की बड़ी सौगात, 122 नई ट्रेनें हुई शुरू, 569 की स्पीड बढ़ाई
HR Breaking News : (Indian Railway News) ट्रेन में सफर तो आपने किया ही होगा। भारतीय रेलवे अपनी यात्रियों को समय-समय पर हर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही है। भारत देश में रेलवे लाइन का विस्तार (Railway line expansion) भी काफी तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को काफी शानदार तोहफा प्रदान किया गया है।
रेलवे ने इस साल में 122 नई ट्रेनों की शुरुआत की है जिनके साथ 569 ट्रेनें ऐसी है जिनकी रफ्तार को पहले के मुताबिक बढ़ा दिया गया है। रेलवे की तरफ से इस साल का ट्रेन टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इस साल से 26 अमृत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है। साथ ही ट्रेनों की स्पीड (Train speeds) बढ़ने से लोगों के समय की भी बचत होगी। रेलवे द्वारा जारी किए गए इस तोहफे से लोगो को काफी फायदा होने वाला है।
जिस तरह भारतीय रेलवे के नियम (Indian Railways rules) काफी सख्त हैं उसी तरह रेलवे द्वारा अपने यात्रियों को हर एक अच्छी सुविधा भी समय- समय पर उपलब्ध करवाई जाती है। इंडियन रेलवे इस साल से 122 नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इन ट्रेनों में लोगों के कंफर्ट से लेकर ट्रेनों की स्पीड पर भी फोकस रखा गया है।
-रेलवे इस साल से 28 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है, जो सेमी-हाई-स्पीड कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा (Indian Railways News) का अनुभव मिलेगा
-भारतीय रेलवे लोगों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए 26 अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। ये ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई हैं और इनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे कि मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सीटिंग, एयर स्प्रिंग बॉडी, और दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन आदि।
-भारतीय रेलवे इस साल से 60 मेल या एक्स्प्रेस ट्रेन भी शुरू कर रहा है। इसमें 2 राजधानी, 2 जन शताब्दी, 2 हमसफर और 2 नमो भारत रैपिड रेल शामिल हैं।
यहां-यहां हुए बदलाव-
पूर्व मध्य रेलवे - भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क में कई नई ट्रेनें शुरू की हैं और मौजूदा ट्रेनों का विस्तार किया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन में सबसे ज्यादा 20 नई ट्रेनें चलाई गई हैं, साथ ही 20 ट्रेनों का विस्तार किया गया है।
उत्तर रेलवे - उत्तर रेलवे को 20 नई ट्रेनों की सौगात (New trains launched) दी गई है, जिससे उत्तर भारत की कनेक्टिविटी और मजबूत हो रही है। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
दक्षिण पश्चिम रेलवे - भारतीय रेलवे (Indian Railway New Rules) ने ट्रेनों की गति बढ़ाने का काम इस जोन में सबसे ज्यादा किया है। यहां 117 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है, जिनमें से 8 ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा मिल गया है। इससे यात्रियों का समय बचने के साथ-साथ यात्रा भी आरामदायक हो गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे- भारतीय रेलवे ने इस जोन की 89 ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है।
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे- उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे ने 10 नई ट्रेनों की शुरुआत की है और 36 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई है।