Delhi में पहली बार चलेगी देश की पहली 3 कोच वाली मेट्रो, 8 किलोमीटर का होगा रूट

Delhi Metro News : देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने कमर कस ली है। अब दिल्ली में देश की पहली ऐसी मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें 3 कोच होंगे। इस मेट्रो ट्रेन (delhi metro train) का रूट 8 किलोमीटर तक होगा। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।

 

HR Breaking News : (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से अब देश का पहला खास मेट्रो कॉरिडोर (delhi metro corridor) शुरू किया जाएगा। इसमें 3 कोच वाली ट्रेनें होंगी, जो देश के बड़े शहरों में बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगी। दिल्ली में अब पहली बार देश की पहली 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेन (new metro train in Delhi) चलाई जाएगी। इसका रूट 8 किलोमीटर का होगा, जिस पर कई अहम स्टेशन होंगे। भविष्य में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है।

यह कॉरिडोर बनाया जाएगा राजधानी में-


दिल्ली मेट्रो के फेज चार के तहत इस प्रोजेक्ट का लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक मेट्रो कॉरिडोर (delhi metro corridor) दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में अहम भूमिका निभाएगा। यह कॉरिडोर दिल्ली के लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर (Lajpat Nagar-Saket G Block Corridor) को दैनिक आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या देखते हुए बनाया जा रहा है। 

DMRC ने कॉरिडोर बनाने के लिए की प्रक्रियाएं शुरू-


दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) की ओर से नया मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। कम दूरी की यात्रा करने के लिए नया मॉडल तैयार किया जा रहा है। इससे देश को  3 कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन (3 coach metro train) मिल सकेगी। डीएमआरसी (DMRC) ने इस कॉरिडोर के लिए तमाम प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं।

छोटी मेट्रो ट्रेन से ये होंगे फायदे-


छोटे ट्रेन वाला यह फॉर्मेट कई मायनों में लोगों व सरकार (central govt) के लिए फिट बैठेगा। इससे प्रति राउंड ऊर्जा की कम खपत होगी, यह पर्यावरण अनुकूल होने के साथ साथ मेट्रो सिटी (metro city) में लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने में भी सहायक है। इस मेट्रो ट्रेन (metro train in delhi) को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से आसानी से संचालित करने में मदद मिलेगी। कुछ पीक ऑवर्स में या समय के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसमें कोच की संख्या बढ़ाने की योजना बनाना भी आसान है।


इतने यात्री एक साथ कर सकते हैं सफर-


इस तीन कोच वाली ट्रेन (delhi new metro train) के एक कोच में बैठने और खड़े होने सहित लगभग 300 यात्रियों की क्षमता है। इस हिसाब से पूरी ट्रेन में तीनों कोच में हर बार की ट्रिप में 900 यात्री आवागमन कर सकते हैं। यह नया कॉरिडोर अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में होने के कारण दिल्ली मेट्रो (delhi metro news) अधिकारियों को भी इस नए कॉरिडोर पर यात्री संख्या बढ़ने की उम्मीद है। शुरू में  60 हजार से लेकर 80 हजार यात्रियों के आवागमन करने की संभावना है जो कुछ साल में यानी 2040 तक दोगुनी हो सकती है।


कॉरिडोर पर इतने होंगे स्टेशन-


इस नए मेट्रो कॉरिडोर (New metro corridor) में आठ स्टेशन होंगे, ये प्रमुख खास स्थानों पर यात्रियों के पहुंचने में मदद करेंगे। इस कॉरिडोर में ये स्टेशन होंगे-

1. लाजपत नगर इस कॉरिडोर (Lajpat Nagar Corridor) का पहला स्टेशन होगा। यह प्रमुख वाणिज्यिक और ट्रांजिट हब के रूप में होगा।
2. एंड्रयूज गंज स्टेशन आवासीय और कॉरपोरेट क्षेत्रों तक यात्रियों को पहुंचने में मदद करेगा।
3. जीके-1 स्टेशन से लोग ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash railway station) और आसपास के इलाकों में पहुंच सकेंगे।

4. चिराग दिल्ली - यह दक्षिण दिल्ली के कई भागों में लोगों की पहुंच को सुनिश्चित करेगा।

5. पुष्पा भवन - यह स्टेशन सरकारी कार्यालयों के पास है। यहां तक लोगों को पहुंचाने में यह स्टेशन मदद करेगा।

6. साकेत कोर्ट - साकेत जिला न्यायालय (Saket District Court) परिसर तक लोगों के पहुंचने के लिए यह स्टेशन खास होगा।

7. पुष्प विहार - इस स्टेशन से लोग सेक्टर 1, 3, 4 और 7 तक आसानी से आ जा सकेंगे।

8. साकेत जी ब्लॉक - यह स्टेशन मेट्रो की गोल्डन लाइन (delhi metro golden line) के साथ इंटरचेंज करने पर हवाई अड्डे तक लोगों को पहुंचने में मदद करेगा।


दिल्ली का मेट्रो नेटवर्क होगा और मजबूत-


दिल्ली में यह नया कॉरिडोर (delhi metro new corridor) बनने से देश की राजधानी का मेट्रो नेटवर्क और भी मजबूत होगा। खासकर दक्षिण और मध्य दिल्ली के विभिन्न एरिया में दैनिक यात्रा करने वालों को इसका फायदा मिलेगा। इस समय दिल्ली की कई मेट्रो लाइनों (delhi metro lines) पर भीड़ जमा रहती है, नया कॉरिडोर बनने से यह भीड़ कम होगी और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर दबाव कम होगा। इस नए कॉरिडोर को पर्यावरण अनुकूल बनाने का प्रयास है।


भविष्य में यह बन सकती है योजना-


इस मेट्रो कॉरिडोर (metro corridor in delhi) की सफलता के बाद भारत में कई शहरों में आने वाले समय में 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेनें (3 coach metro train) चलाई जा सकती हैं। फिलहाल 4, 6 या 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेनों का उपयोग अधिक हो रहा है। बड़े व भीड़ वाले शहरों में छोटी  ट्रेनों के सिस्टम को लागू करने के लिए 3 कोच प्रणाली (3 coach metro) को कम दूरी की यात्रा के लिए विकसित किए जाने की योजना है। यह ट्रेन सस्ती और सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने में सहायक बन सकती है।