land acquisition : राजस्थान में बिछेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी, 254.06 करोड़ का बजट हुआ पास
New Railway Line in Rajasthan: राजस्थान में परिवाहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। राज्य में एक्सप्रेसवे और हाइवे (Highway news) का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसी बीच सरकार ने राजस्थान वालों को एक बड़ी सौगात दी है। राजस्थान में एक नई रेलवे लाइन (New Railway Line) को बिछाया जा रहा है। इसके लिए 254.06 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। चलिये जानते हैं नई रेलवे लाइन किन शहरों को जोड़ेगी।
HR Breaking News - (Ringas-Khatu Rail Project)। सरकार ने राजस्थान वालों को रेलवे लाइन की एक बड़ी सौगात दी है। इस रेलवे लाइन (Railway latest Update) के बनने के बाद सफर काफी आसान हो जाएगा। इस रेलवे लाइन के बनने से सफर तो आसान होगा ही, साथ ही राज्य की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
रेलवे रींगस-खाटूश्यामजी (Railway Ringas-Khatushyamji) के बीच 17.49 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने वाला है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैं। सरकार ने इस रेलवे लाइन को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक आठ अगस्त रेल मंत्रालय 24.2811 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। नई रेल लाइन (New railway line in Rajasthan) के लिए रेल मंत्रालय ने कई गांव की जमीन का चयन किया है। किसानों को उनकी जमीन का उचित मुल्य दिया जाएगा। नई रेलवे लाइन (Rajasthan Railway News) के लिए भूमि रींगस, कोटड़ी धायलान, चारणवास, पीरावली, देवीपुरा, लांपुवा, तपीपल्या, आभावास, कैरपुरा और खाटूश्यामजी गांवों की भूमि का अधिग्रहण होगा। इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने की थी प्रोजेक्ट निरस्त करने की मांग
नई रेलवे लाइन (New railway line Project in Rajasthan) के प्रोजेक्ट को निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने बड़े अधिकारियों और मंत्रियों से मांग की थी। हालांकि सरकार ने इस परियोजना को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। नई रेलवे लाइनों को अलग अलग फेज में बनाया जाएगा। पहले चरण में खाटू से सुजानगढ़ (Khatu to Sujangarh Distance) तक नई रेलवे लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है और इसके निर्माण के लिए मार्किंग भी की जा चुकी है।
सरकार ने इतने बजट को दे दी स्वीकृति-
रींगस से खाटूश्यामजी रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार (Central Goverment Latest Update) ने मार्च 2024 में बजट को पैश कर दिया है। बजट पैश करने के दौरान सरकार ने 254.06 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया था। रेलवे लाइन के सर्वे के साथ रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशन (New Railway Station In Rajasthan) की भी जगह तय कर ली थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के बीच कार्य रुक गया था। हालांकि, अब जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बाद रेल प्रोजेक्ट काम शीघ्र शुरू किये जाने की संभावना लगाई जा रही है।
इनती रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन-
रींगस से खाटूश्यामजी (Ringas to Khatushyamji Distance) तक 17.9 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई जाने वाली है। रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक 160 किमी प्रति घंटे की गति के लिए ट्रेक की मजबूती के अलावा सिग्नलिंग व फेंसिंग सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जाने वाले है। नई डीपीआर (New Railway line in Rajasthan) से रींगस से खाटूश्यामजी तक का सफर कम समय में पूरी सुरक्षा के साथ होने वाला है।