Uttar Pradesh में 52 किलोमीटर की रेवले लाइन के लिए किया जाएगा 53 गांवों में भूमि अधिग्रहण, 10 लाख लोगों को होगा लाभ
UP News : उत्तर प्रदेश में लगातार नई-नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन बिछाया जाने वाला है। जोकि 12 किलोमीटर लंबी होगी। इस रेलवे लाइन (New Railway Line) को बिछाने के लिए 53 गांव की भूमि का अधिग्रहण होगा। वहीं इसकी वजह से 10 लाख लोगों को लाभ होने वाला है।
HR Breaking News (Railway Line in UP) उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अब यहां पर एक बार फिर नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे लाइन (UP New Railway Line) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और यातायात में भी सुविधा मिलेगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी में बनाई जाने वाली इस नई रेलवे लाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में।
यहां पर होगा रेलवे लाइन का निर्माण
यह रेल लाइन घुघली–आनंदनगर रेल लाइन परियोजना के तहत महाराजगंज में बनने वाले 7 रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना (New Railway Line Project) के तहत 52 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन को बनाया जाएगा।
32 अंडरपास का होगा निर्माण
इस परियोजना के तहत 32 अंडरपास (Underpass in Railway Line) का भी निर्माण कराया जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने से इन कस्बों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।
कितने गांव की भूमि का होगा अधिकरण
इस परियोजना के लिए कुल 53 गांव में भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक इन गांव में से 29 गांव में 58 हेक्टेयर का भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का कार्य पूरा किया जा चुका है। रेलवे ने आगाह किया है कि जिन किसानों की जमीन को अधिक अधिग्रहित कर लिया गया वे अपनी फसल को काट लें।
जानिये कौन से होंगे 7 स्टेशन
इसमें आनंद नगर, महाराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशनों को शामिल किया गया है।
भूमि को खाली करने की शुरू हुई प्रक्रिया
जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक परियोजना के लिए रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि को खाली करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक भूमि अधिग्रहण (Land acquisition For Railway Line) की जाने वाली जगह पर नोटिस बोर्ड लएगें। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी भी होगी।
2023 में दे दी गई थी मंजूरी
इस परियोजना को साल 2023 में मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। इसको साल 2022 तक पूरा किए जाने का प्लान है। इसके लिए कुल 958.27 करोड़ रुपए के बजट को तैयार कर दिया जाएगा।
स्टेशन का होगा निर्माण
स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां स्टेशन (Railway station) का निर्माण होने की वजह से न सर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि रोजगार के भी नए-नए मौके मिलने वाले हैं। आम जनता के लिए पर्यावरण व्यवस्था भी सुलभ होगी।
157 रेलवे स्टेशन का किया जाएगा पुनर्विकास
अमृत भारत योजना के तहत उत्तर प्रदेश के करीब 157 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने वाला है। इन रेलवे स्टेशन में कानपुर, काशी, अयोध्या, गोमती नगर, गाजियाबाद, मेरठ, (New railway line in Merut) लखनऊ, गोरखपुर जैसे स्टेशनों को शामिल किया गया है। प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों को हाईटेक करने का प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए 7695 करोड़ रुपए का भार सरकार पर आने वाला है।