यूपी में बनेगा बनया लिंक एक्सप्रेसवे, इन 9 गांव के किसान होंगे मालामाल

UP Link Expressway : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है और अब जल्द ही प्रदेश में नया लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। अन्य शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway Updates) का निर्माण किया जाएगा ओर इसके लिए जिले के 9 गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए जानते हैं इस एक्पस्रेसवे के बारे में। 
 

HR Breaking News : (UP Expressway) नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। अब जल्द ही यूपी में एक नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) बनाया जाने वाला है और इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से 9 गांव के किसानों को बंपर लाभ होगा। इसके लिए किसानों को बंपर मुआवजा दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़े अपडेट के बारे में।

 


इतनी आंकी गई एक्सप्रेसवे की लागत


बुंदेलखंड में भी रोड कनेक्टिवटी को मजबूत बनाने पर काम चल रहा है। इसके तहत झांसी लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi Link Expressway) को बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में जालौन जिले के भी 9 गांव आपस में कनेक्ट होंगे। जालौन जिले से झांसी के एरच तक लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) को बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 115 किलोमीटर होगी। एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 63 गांवों की जमीन को खरीदा जाएगा और इस एक्सप्रेसवे की लागत 13 सौ करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है।

 


 इन गावों की जमीन को किया गया मार्केड


इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में जालौन जिले के उरई तहसील के 9 राजस्व गांवों को मार्केड कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट (UP New Project) के लिए जमीन खरीदने के लिए भूमि सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए जल्द ही सीमांकन का काम शुरू हो जाएगा। वैसे तो शुरू में ये लिंक एक्सप्रेसवे 4 लेन का होगा, जिसे आगे 6 लेन का किया जा सकेगा।


यूपी में लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway Project) के निर्माण के लिए जालौन के जिन गांवों को मार्केट किया गया है, उनमें इन गावों- उरई तहसील के डरोक ब्लॉक के नंथा, हिलगना, कोटरा, किशोरा, बरसार, जैसारी कला,गोरन। टिमरो और फूलपुरा का नाम शामिल है। 


किसानों को मिलेगा इतना मुआवजा 


योगी सरकार (yogi government) का यह प्रोजेक्ट जालौन के विकास को नई दिशा देगा। इसके माध्यम से झांसी डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आपस में कनेक्ट होंगे। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से औद्योगिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। यूपी में लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जालौन से झांसी का आवागमन सुविधाजनक होगा ओर सफर में 3 घंटे का समय लगता है।


सुत्रो के मुताबिक इस नए लिंक एक्सप्रेसवे (UP new link expressway) के किसानों से जिन किसानों की जमीन ली जाएगी। उन किसानों को जमीन लेने पर सरकार की ओर से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। यानी इस एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में जमीन के दामों में तेजी से इजाफा हो सकता है।