Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर बड़ा बदलाव, इतनी हो गई 10 ग्राम की कीमत
Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर इतने रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि आज दिल्ली, मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों में सोने के ताजा दाम क्या हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Gold And Silver Price Today In India) सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह, चांदी का भाव भी चढ़कर ₹1,49,125 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है, जो धातुओं के मूल्य में वृद्धि को दर्शाता है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत बढ़कर ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी का भाव घटकर ₹1,53,000 प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गया।
इसके विपरीत, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में वायदा कारोबार के दौरान सोने की कीमत गिरावट के साथ ₹1,21,290 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी की कीमत भी घटकर ₹1,48,430 प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यह हाजिर (spot) और वायदा (futures) बाजारों के बीच कीमतों में अंतर को दर्शाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में सोने का वायदा भाव हल्की बढ़त के साथ $4,020.67 प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी का वायदा मूल्य घटकर $48.43 प्रति औंस रह गया। अब जानते हैं IBJA द्वारा जारी किए गए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम। साथ में चांदी की कीमत भी।
सोने-चांदी के आज के ताजा भाव-
शुद्धता - सुबह के रेट -
सोना 24 कैरेट - 120770 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट - 120286 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट - 110625 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट - 90578 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट - 70651 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 - 149125 रुपये प्रति किलोग्राम
क्या रहा सोना का भाव-
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में तेज उछाल दर्ज किया गया। 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹2,200 की बड़ी बढ़त के साथ ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन, गुरुवार को इसका बंद भाव ₹1,23,400 था। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹2,200 चढ़कर ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पहले ₹1,22,800 था। बाजार में सोने की कीमतों में भारी तेज़ी देखी गई है।
क्या रहा चांदी का भाव-
वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी दो हजार रुपये टूटकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले सत्र में यह 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल-
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.52% गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी हल्की बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
वायदा बाजार में सोना-चांदी की चाल-
MCX पर दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने के वायदा अनुबंधों की कीमत 218 रुपये या 0.18% घटकर 1,21,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसमें लगभग 13,223 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी (December delivery silver) के वायदा अनुबंधों में 410 रुपये या 0.28% की गिरावट आई और यह 1,48,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जिसमें 20,217 लॉट का सौदा हुआ।
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में स्थिति-
कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना मामूली बढ़त के साथ 4,020.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी का वायदा भाव (silver futures price) 0.37% गिरकर 48.43 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में अस्थायी कमी के चलते सुरक्षित निवेश की मांग घटने से सोना-चांदी के वायदा भाव पर दबाव देखा गया।
एक्सपपर्ट्स की राय-
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Federation) के अनुसार, थोक खरीदारों और ज्वेलर्स की नई खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में तेज़ी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सुमिल गांधी ने इस उछाल का एक कारण डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी को बताया। इसके अलावा, अमेरिका-चीन की उच्चस्तरीय बैठक (US-China high-level meeting) सकारात्मक रहने के बावजूद, आर्थिक प्रतिस्पर्धा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसी वजह से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में प्राथमिकता दे रहे हैं।
