Love Affair : शादी के 16 साल बाद पति के सामने आई पत्नी की सच्चाई, कोई और निकला 4 बच्चों का पापा 

extramarital affair : शादी एक ऐसा बंधन  होता है जिसमे जन्मो जन्मो के लिए पति पत्नी बंध जाते हैं पर कुछ लोगों की शादी सात जन्म तो क्या , एक जन्म भी नहीं चल पाती, शादी के बाद कुछ ऐसा हो जाता है जिससे इंसान पूरी तरह टूट जाता है और इस ही हुआ इनके साथ, शादी के 16 साल बाद पता चला की जिन 4 बच्चों को ये शख्श अपना समझ रहा था असल में वो उसके है ही नहीं 

 

HR Breaking News, New Delhi : तलाक से जुड़े एक मामले में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब पति ने पत्नी से जुड़ी कुछ बातें बताईं. उसने कहा कि शादी को 16 साल हो गए हैं. उसकी चार बेटी हैं. लेकिन बाद में पता चला कि इन चारों का असल पिता कोई और ही है. पत्नी धोखा दे रही थी. शख्स ने इस मामले में कोर्ट को सबूत भी सौंपे. ये मामला चीन के जियांग्शी प्रांत का है. इस पर बीते साल दिसंबर महीने में अदालत में सुनवाई हुई थी.

 

UP News : नई नवेली दुल्हन के साथ प्रेमी उड़ा रहा था गुलछर्रें, पति ने पकड़ा रंगे हाथ

 

चेन जिशियान नामक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर की. पत्नी की पहचान यू के तौर पर हुई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चेन और उनके वकील ने कुछ सबूत पेश किए. जिसमें कहा गया कि चेन की पत्नी ने बीते साल नवंबर में होमटाउन से बाहर एक बेटी को जन्म दिया था.

अस्पताल के दस्तावेजों से पता चला कि डिलीवरी के वक्त यहां वू नाम का शख्स आया था. चेन को इसी पर शक था कि इसका उनकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है. इस मामले की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग चेन को देश का सबसे दुखी आदमी बता रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि चेन की बाकी तीन बेटी 2008, 2010 और 2018 में पैदा हुई थीं.

इनका पिता भी वू नाम का शख्स है. चेन और उनकी पत्नी के बीच विवाद 2022 शुरू हुआ था. तब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे रही है. फरवरी 2022 में चेन ने यू का पीछा करना शुरू किया. उन्होंने रात के वक्त पत्नी यू को किसी और शख्स के साथ होटल में देख लिया.

चेन को शक हुआ कि उनकी सबसे छोटी बेटी उनकी अपनी नहीं है. क्योंकि वो उनके जैसी बिलकुल नहीं दिखती थी. उन्होंने फिर उसका डीएनए टेस्ट कराया. रिजल्ट में उनका शक सही निकला. इसके बाद उन्होंने अपनी बाकी तीन बेटियों का भी डीएनए टेस्ट कराया, उन्हें पता चला कि ये भी उनकी अपनी बेटियां नहीं हैं.

 

UP News : नई नवेली दुल्हन के साथ प्रेमी उड़ा रहा था गुलछर्रें, पति ने पकड़ा रंगे हाथ

 

इसके बाद वो अपने ससुराल गए और इस बात की जानकारी दी.यहां चेन की अपनी सास के साथ लड़ाई हो गई. हाथापाई में उनकी सास गिर गईं. इसके बाद उनकी पत्नी यू उनके माता-पिता से झगड़ा करने घर आ गई. जिससे चेन के पिता को झटका लगा. वो दिल के मरीज हैं.

हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. चेन ने कहा, 'कोई भी पुरुष ऐसे मानवता को शर्मसार करने वाले अनुभवों को पब्लिक के सामने नहीं बताना चाहेगा. मुझे उस वक्त बहुत दर्द हुआ जब पता चला कि बच्चे मेरे अपने नहीं हैं.'

इसके बाद चेन ने पत्नी से बच्चों के असल पिता के बारे में पूछा तो उसने बात नहीं की. चेन कहते हैं कि वो इन बच्चों को बहुत याद करते हैं. अब चेन चाहते हैं कि उनकी पत्नी यू को सभी बच्चों की गार्जियनशिप मिल जाए और उन्होंने इन्हें पालने में जो पैसा खर्च किया, वो उन्हें मिले.

मामले में चेन की पत्नी यू ने कहा कि ये बच्चे उन्हें कई साल से पिता बोलते हैं. उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए ले जाना जानवर का काम है. वो आगे कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें धोखा दिया है. क्या खून का रिश्ता ही सबसे जरूरी होता है?

जो बच्चे पैदा नहीं कर सकते, ऐसे परिवार मानते हैं कि उन बच्चों को गोद लेना और उनका पालन-पोषण करना ठीक है, जिनके साथ कोई आनुवंशिक रिश्ता नहीं है.' दिसंबर में चेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ये केस जल्द खत्म होगा और गुनहगारों को सजा मिलेगी.

 

 

UP News : नई नवेली दुल्हन के साथ प्रेमी उड़ा रहा था गुलछर्रें, पति ने पकड़ा रंगे हाथ