Love affair :  चुपके से किसी और को प्यार करने लगी थी पत्नी, पति को लग गयी खबर, फिर...

extramarital affair :  पति और पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र रिश्ता होता है और इसे 7 जन्मों का बंधन माना जाता है पर की बार किसी न किसी कारणवश  दोनों के रिश्ते में फर्क आना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से पति या फिर पत्नी किसी दूसरे की तरफ आकर्षित होने लग जाते हैं | ऐसा ही कुछ इनके रिश्ते में भी हुआ | महिला को चुपके से किसी और के साथ प्यार हो गया और जब पति को इस बात का पता चला तो उसने ये बड़ा कदम उठा लिया 

 

HR Breaking News, New Delhi : झारखंड के देवघर से एक शादी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. बताया जा रहा है कि पुंरदहा निवासी शुभंकर रवानी की शादी मीना देवी के साथ 12 साल पहले हुई थी. दंपति को एक बेटी और एक बेटा भी है, शादी के काफी समय बाद तक इनका रिश्ता ठीक-ठाक चला. लेकिन कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे इस रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. 
इस दौरान मीना देवी का अफेयर देवघर के करो गांव के निवासी सिकंदर कुमार यादव से शुरू हो गया. इनके बीच प्यार हो गया. मीना देवी दीपावली के दिन पति से झगड़ा कर अपने प्रेमी के पास चली गई. फिर दोनों शुभंकर रवानी के पास आए और एक दूसरे से शादी करने की बात कहने लगे. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने तय किया कि मीना और सिंकदर की शादी करा दी जाए.

Bihar News : लवर के घर पहुंची लड़की, गांववालों ने देखा तो हो गया कांड


शुभंकर रमानी ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. लोगों के बीच सिंदूर डलवाकर यह विवाह संपन्न कराया गया. विवाह संपन्न होने के बाद कई कागजातों में दस्तखत भी कराए गए ताकि आने वाले समय में शुभंकर रामानी को किसी तरह की परेशानी न झेलना पड़े. विवाह करने के बाद दोनों को ससुराल से ही विदाई दी गई और इस विवाह के साक्षी बने वहां के सभी स्थानीय हैं. 

दोनों बच्चों की परवरिश पति खुद करेगा

अब पत्नी की शादी प्रेमी से कराए जाने के बाद शुभंकर ने तय किया है कि वो अपने दोनों बच्चों की देखभाल अब अकेले करेगा. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.  

Bihar News : लवर के घर पहुंची लड़की, गांववालों ने देखा तो हो गया कांड