Haryana के इस शहर में मिलेगी मेट्रो को नई रफ्तार, बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Haryana Metro Updates : हरियाणा राज्य में विकास कार्य लगातार प्रगति पर है। अब हरियाणा के एक ओर शहर में मेट्रो (Haryana Metro Updates ) को नई रफ्तार मिलने वाली है। इससे राज्य की अन्य शहरों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। आइए खबर के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि हरियाणा के किस शहर में मेट्रो की नई रफ्तार मिलने वाली है।

 

HR Breaking News (Haryana Metro) सरकार लगातार हरियाणा में मेट्रो को नई रफ्तार देने के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब जल्द ही हरियाणा के एक ओर शहर में मेट्रो की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए मेट्रो की नई रफ्तार मिलने वाली है। मेट्रो (Haryana Metro Projects) की कनेक्टिविटी से सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा और यात्रियों का पर्यावरण अनुकूल सफर का एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

 

रेलवे स्टेशन तक बढ़ेगी मेट्रो की कनेक्टविटी


दरअसल, आपको बता दें कि आगामी सालों में पुराने गुरुग्राम की तस्वीर पूरी तरह से तब्दील होने वाली है। पुराने शहर में तीन एलिवेटेड कारिडोर की योजना  (Elevated corridor plan) के बाद अब जीएमडीए ने रेलवे स्टेशन तक मेट्रो की कनेक्टिविटी को बढ़ाने की तैयारियों में जुटी हुई है। साथ ही रेलवे स्टेशन को भी द्वारका एक्सप्रेस वे से कनेक्ट करने का स्ट्रक्चर खींचा जाएगा।

 

गुरुग्राम को मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए शुरू हुआ काम 


बता दें कि  पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से कनेक्ट (Connecting old Gurugram with metro) करने के लिए काम की शुरुआत हो गई है और अब इससे नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट लिंक को कनेक्ट करने की संभावनाएं ढूंढी जाएंगी। अब गुरुग्राम में मेट्रो के माध्यम से हर रोज ट्रैफिक जाम, रेलवे स्टेशन तक खराब कनेक्टिविटी और द्वारका एक्सप्रेसवे को दूर किया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो मार्ग (Old Gurugram Metro Line) से रेलवे स्टेशन और द्वारका एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने पर अब विस्तृत स्टडी की जाएगी।

प्रोजेक्ट के लिए होगी फिजिबिलिटी स्टडी 


जीएमडीए द्वारा मेट्रो के इस प्रोजेक्ट (Metro Project by GMDA)  के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करवाई जानी है, जिसके तहत टेंडर प्रोसेस के जरिए एक सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्त सलाहकार ही टैक्निकली व्यवहार्यता के साथ यात्री सुविधाओं का आकलन करेगा। इससे लागत में कमी आएगी। स्टडी में इस बात पर भी गौर किया जाएगा कि मेट्रो रूट को कैसे रेलवे स्टेशन इलाके से जोड़ा जा सकता है और द्वारका एक्सप्रेसवे से इसका इंटरचेंज कहां बनाया जाए।

पैदल यात्रियों की सुविधा पर किया जाएगा खास गौर 


पैदल यात्रियों की सुविधा पर इस स्टडी में खास ध्यान दिया जाने वाला है। जैसे कि कहां पर किन स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता होगी, कहां एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जानी जरूरी है ताकि बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग यात्री को कोई समस्या न हो।  इस स्टडी में इन सब बातों पर गौर किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों (Gurugram Metro Projects) में यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग ऑप्शन की जांच की जाएगी।

ट्रैफिक से मिलेगी राहत, पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा मजबूत


रेलवे विभाग भी गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (Gurugram Railway Station) के रूपांतरण की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसमे करीब 401 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। इस लागत से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास (Redevelopment of Gurugram Railway Station)  किया जा रहा है। रेलवे विभाग की ओर से नए प्लेटफार्म, आधुनिक यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और प्रवेश-निकास व्यवस्था के साथ इस स्टेशन को आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे की तैयारी है कि जून महीने तक इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो जाएग। 

कब तक पूरा होगा रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम 


अगर गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार और रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट (Redevelopment of railway station) का काम एक साथ किया जाता है तो ऐसे में पुराने गुरुग्राम पर ट्रेफिक जाम कम होगा और साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने पर पूरे इलाके में आवागनम सुगम होगा,क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे सिटी बसों की कमी होने आदि के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। अब यहां पर स्टेशन के पुर्नविकास से ट्रेफिक से राहत मिलेगी।