UP में नए रूट पर इस दिन तक शुरू होगी मेट्रो, आ गया बड़ा अपडेट
UP Metro Updates : यूपी में अब सड़क नेटवर्क की मजबूती के साथ ही मेट्रो के विस्तारीकरण को लेकर भी प्रशासन तैयारियों में जूटी हुई है। अब यूपी में मेट्रो नेटवर्क पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत यूपी में अब जल्द ही नए रूट पर मेट्रो (UP Metro News ) दौड़ती नजर आएंगी। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में ये मेट्रो कब तक चलाई जाएंगी।
HR Breaking News : (UP Metro) यूपी शहर में अब मेट्रो नेटवर्क का निर्माण कार्य लगातार तेजी पकड़ रहा है। प्रशासन ने इसके निर्माण की गति को तेज कर दिया है। अब यूपी में एक नई मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर तेजी से काम चल रहा है। ऐसे में आइए खबर में जानते कि यूपी में मेट्रो (UP Metro Updates) का अब तक कितना काम पूरा हो चुका है और कब तक यह रूट शुरू होने की संभावना है।
कब हुआ था भूमिगत मेट्रो रूट का उद्घाटन
अभी फिलहाल में कानपुर में मेट्रो ट्रेन (metro train in kanpur)14 स्टेशनों के बीच चल रही है। इसके पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील तक प्राथमिक कॉरिडोर की शुरुआत की गई थी। अब इसी वर्ष 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक भूमिगत मेट्रो रूट का उद्घाटन किया था। उसके बाद 31 मई से यह रूट यात्रियों के लिए खुला है।
रोजाना इतने लोग करते हैं सफर
इस मेट्रो (Kanpur Metro Noubasta Route Update) की शुरुआती दिनों में तो सामान्य दिनों में 30 हजार और सप्ताहांत पर 34 हजार यात्री मेट्रो से सफर करते थे, लेकिन अब यह घटकर औसतन 25 हजार से 28 हजार के बीच रह हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि नौबस्ता तक ट्रेन (Train to Naubasta) की शुरुआत के साथ ही यह आंकड़ा तीन गुना तक पहुंच सकता है।
डिपो में तैयार हो रहे इतने ट्रैक
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के अधिकारियों का कहना है कि सीएसए परिसर में बन रहे डिपो में कुल 15 रेलवे ट्रैक बिछाए जाने वाले हैं, जिनमे चार ट्रैक वर्कशॉप के लिए, चार ट्रैक ट्रेनों को खड़ा करने के लिए, चार शंटिंग के लिए तय किए गए हैं और एक ट्रैक कोच उतारने, एक पिट व्हील और एक ट्रैक टेस्टिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं।
अभी सिर्फ कोच उतारने वाला ट्रैक कंप्लिट हुआ है। वहीं, दूसरी ओर ट्रेनें खड़ी करने के लिए तय चार में से तीन और शंटिंग के लिए तय चार में से दो ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका हैं और साथ ही, पांच स्विच भी लगा दिए हैं, जिनकी हेल्प से ट्रेन को एक लाइन से दूसरी लाइन पर भेजा जा सकेगा।
होगा भूमिगत स्टेशन का निर्माण
इसके बाद इसक अगला चरण सेंट्रल स्टेशन से नौबस्ता (Central Station to Naubasta) तक का है, जिसके रूट पर झकरकटी बस अड्डा और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जा रहा हैं। वहीं, इसके बाद बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता एलिवेटेड स्टेशन आपस में कनेक्ट होंगे। इससे नॉर्थ और साउथ कानपुर सीधे जुड़ सकेंगे और शहर का बस अड्डा भी मेट्रो नेटवर्क (metro network) से सीधे तौर पर कनेक्ट हो सकेगा।
इस दिन से शुरू होगी नौबस्ता तक मेट्रो
इसके आसार बहुत कम है कि नौबस्ता तक मेट्रो इस साल शुरू हो जाएगी। अभी बस अड्डे से सेंट्रल स्टेशन (Central Station) के बीच की सुरंग पूरी तरह से खोदी नहीं गई है। जानकारो का कहना है कि जैसे ही सुरंग खोदाई पूरी होती है तो इससे कम से कम चार महीने अतिरिक्त तैयारी की जरूर होगी। इस वजह से यही लग रहा है कि नौबस्ता तक मेट्रो सेवा अगले साल की पहली तिमाही में शुरू की जा सकेगी।
लगेगा थर्ड रेल सिस्टम भी
UPMRC के प्रबंध निदेशक का कहना है कि कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2 दोनों का काम तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि कॉरिडोर-2 के डिपो (Depots of Corridor-2) में सिर्फ ट्रैक ही नहीं बिछाया जा रहा है, बल्कि थर्ड रेल सिस्टम की स्थापना भी होगी, इससे ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित होगी।